खास बातें
- RSS के पूर्व विचारक के एन गोविंदाचार्य ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल
- 370 को हटाने के खिलाफ दाखिल याचिकाओं की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग
- इस मामले को सूचीबद्ध होने पर सुनवाई करेंगे- सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार: RSS के पूर्व विचारक के एन गोविंदाचार्य ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में याचिका दाखिल की है और पांच जजों की संविधान पीठ में अनुच्छेद 370 (Article 370) को हटाने के खिलाफ दाखिल याचिकाओं की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने 2018 में दिए अपने फैसले में सुप्रीम कोर्ट में कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग की इजाजत दी थी। ये मामला राष्ट्रीय महत्व का है जिसे भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया कवर करता है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग की इजाजत दे। साथ ही कहा गया है कि वैकल्पिक तौर पर वीडियो रिकॉर्डिंग, वॉयस रिकॉर्डिंग और कोर्ट में आधिकारिक तौर पर ट्रांस्रिकप्ट तैयार करने के लिए विशेष तैनाती भी की जा सकती है।
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई पर सहमति जताई है लेकिन जल्द सुनवाई से इंकार करते हुए कहा है कि इस मामले को सूचीबद्ध होने पर सुनवाई करेंगे। दरअसल गोविंदाचार्य ने अयोध्या विवाद की सुनवाई की भी लाइव स्ट्रीमिंग की मांग की थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने रजिस्ट्री को नोटिस जारी कर पूछा था कि सुप्रीम कोर्ट में कितने समय में लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था हो सकती है।