
जनता बेहाल नेता खुशहाल
सालों से नेता घर में और कूड़ा रोड़ पर
वोट की कीमत बीमारी
अभिषेक सिसोदिया, सत्यकेतन समाचार। उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी इलाके के मैन रोड़ के इतने खस्ता हाल है. जिसका कई सालों से कोई समाधान नहीं किया गया. बुराड़ी रोड़ पर जगह-जगह कूड़े के ढ़ेर बने हुए है. बुराड़ी में लोगों को परेशानियों के लिए शायद नेताओं के पास समय ही नहीं है. यही वजह की सड़कों पर पड़े कूडे के ढ़ेर नेताओं को नजर तो आते हैं लेकिन उसके समाधान के लिए कोई दिलस्पी नहीं है. रोड़ की ऐसी हालात हो चुकी है कि थोड़ी सी बरसात में ही रोड़ नाले का रूप ले लेता है. लोगों को रोज़ाना रोड़ पर भरे गंदें पानी से होकर गुजरना पड़ता है. कुछ ही दिनों में बरसात का मौसम आने वाला है जिसके बाद बुराड़ी रोड़ नाले का रूप ले लेगा.
वहीं, बुराड़ी क्षेत्र में दिल्ली सरकार ने एक बड़ा अस्पताल बनाया है और जहां अस्पताल बना है उसी के पास ही कूड़े के ढ़ेर बने रहते है. कहने को कहा जाता है कि स्वछता है तो स्वास्थ्य है और इसी के विपरीत अस्पताल के पास ही कूड़े का ढ़ेर देखने को मिलते है. अब इस अस्पताल में जब कोई मरीज इलाज करवाने आएगा तो अपने साथ कई बीमारी ओर लेकर जाएगा.
आपको बता दे कि बारिश के दिनों में सड़क पर लबालब पानी भर जाता है और सारा कूड़ा सड़क पर फैल जाता है उस दौरान न ही किसी तरह की कोई सफाई की जाती है. जिससे लोगों को बीमारियों के साथ परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है.