कोरोना महामारी से देश में संकट बढ़ता ही जा रहा है. अब तक 2900 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 77 लोगों की मौत हुई है. मध्य प्रदेश के इंदौर में 2 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई है. राज्य में मौत का आंकड़ा 11 पहुंच गया है. इधर, तमिलनाडु, राजस्थान और तेलंगाना में आज एक-एक मौत हुई है. कोरोना से जुड़े अपडेट्स के लिए ब्लॉग पर बने रहें.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने क्या कहा
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़ाई लड़नी है. एक्शन प्लान को लेकर गाइडलाइन जारी की गई. मुंह ढकने को लेकर एडवाइजरी की गई है. टेस्टिंग बढ़ाने पर हमारा जोर है. मंत्रालय के मुताबिक, देशभर में अब तक कोरोना के मरीजों की संख्या 2992 है. अब तक 68 लोगों की मौत हुई है. 183 ठीक हुई है. बता दें कि ये आंकड़े शनिवार सुबह 9 बजे तक के हैं.
स्ट्रीट लाइट नहीं बंद की जाएगी
ऊर्जा मंत्रालय ने साफ किया है कि स्ट्रीट लाइट नहीं बंद की जाएगी, साथ ही घरों के अन्य उपकरण बंद करने की जरूरत नहीं है, केवल लाइट ही बंद करनी है. अस्पतालों और अन्य आवश्यक जगहों पर लाइटें जलती रहेंगी.मंत्रालय ने कहा है कि कुछ लोग बता रहे हैं एक साथ लाइट स्विच ऑफ करने से ग्रिड फेल हो सकता है. यह बात गलत है.