
नई दिल्ली: कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन के पिता कोरोना से निधन हो गया है। स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र कुमार जैन के पिता की कोविड से मौत की खबर से दिल्ली के सियासी हलके में शोक की लहर दौड़ गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जैन के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और शोक में डूबे परिवार के प्रति संवेदनाएं ज़ाहिर कीं.
केजरीवाल ने रविवार दोपहर करीब पौने तीन बजे एक ट्वीट करते हुए लिखा कि “दिल्ली के लोगों के लिए रात दिन बिना थके काम करने वाले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अपने पिता को कोविड के चलते खो दिया. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और शोक संतप्त परिवार को दुख सहन करने की क्षमता प्रदान करे.”
गौरतलब है कि कोविड की दूसरी लहर का प्रकोप दिल्ली में लोगों में दहशत का कारण बना हुआ है और ऑक्सीजन की किल्लत दूसरी बड़ी समस्या है. इससे पहले महामारी की पहली लहर के दौरान खुद सत्येंद्र जैन भी संक्रमित हुए थे. पहले जैन के परिवार के अन्य सदस्यों के भी कोरोना की चपेट में आने की खबरें रह चुकी थीं.