HBO Series: एचबीओ की पॉपुलर सीरीज गेम ऑफ थ्रोन्स की एक्ट्रेस इंदिरा वर्मा कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं। इंदिरा वर्मा ने खुद इस बात की पुष्टि सोशल मीडिया पर की है कि वह कोरोना पॉजिटिव हैं। उन्होंने यह जानकारी तब दी जब दो दिन पहले ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ के एक्टर क्रिस्टोफर हिव्जु ने भी कोविड-19 से संक्रमित होने की बात बताई थी। ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ में एलारिया सैंड का किरदार निभाने वाली इंदिरा ने बुधवार को इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह खबर साझा की। उन्होंने लिखा, ‘मैं बिस्तर पर हूं और मेरी तबीयत नासाज है। सुरक्षित और स्वस्थ रहे और अपने साथ के लोगों के प्रति दयालु रहे।’
46 वर्षीय एक्ट्रेस लंदन के वेस्ट एंड में ‘द सीगुलट’ नाटक में भी काम कर रही हैं। महामारी कोरोना वायरस के कारण इस नाटक पर अभी रोक लगा दी गई है। इंदिरा वर्मा ने कहा, ‘बहुत दुखद है कि हमारा और दुनियाभर में कई अन्य कार्यक्रम कोविड-19 के कारण काफी प्रभावित हुए हैं। हमें जल्द ही वापसी की उम्मीद है।’
HBO Series: इससे पहले ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ स्टार क्रिस्टोफर हिव्जु कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। क्रिस्टोफर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया था कि नॉर्वे में उन्होंने खुद को फैमिली से अलग कर रखा है। क्रिस्टोफर ने लिखा था, ‘कोरोना वायरस का टेस्ट मेरा पॉजिटिव निकला। मेरी फैमिली और मैं घर पर सबसे अलग-थलग रह रहे हैं, इसमें जितना वक्त लगे तब तक। हमारा स्वास्थ ठीक है। मेरे केवल माइल्ड कोल्ड के लक्षण थे।
Actress Indira Verma of HBO’s popular series Game of Thrones was found infected with the Corona virus. Indira Verma herself has confirmed on social media that she is Corona positive. He gave this information when two days ago ‘Game of Thrones’ actor Christopher Hivju also reported that he was infected with Covid-19. Indira, who plays Alaria Sand in ‘Game of Thrones’, shared the news on Instagram account on Wednesday. He wrote, ‘I am in bed and I am unwell. Be safe and sound and kind to the people around you.
The 46-year-old actress is also working in the play ‘The Seagullat’ in London’s West End. The play has just been put on hold due to the epidemic corona virus. Indira Varma said, ‘It is very sad that ours and many other programs across the world have been greatly affected by Covid-19. We hope to return soon. ‘
Earlier ‘Game of Thrones’ star Christopher Hivju was found to be Corona positive. Christopher had revealed through his Instagram post that he has separated himself from the family in Norway. Christopher wrote, ‘The corona virus test turned out to be positive for me. My family and I are living in isolation at home, as long as it takes. Our health is fine I only had mild cold symptoms.