मेट्रो में सिखाया एक आंटी ने कपल को सबक, कर रहे थे ये नीच हरकत

सोशल मीडिया पर एक मेट्रो वाला वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें एक आंटी घुस्से में कपल को खरी खोटी सुना रही है। वायरल विडियो में ताई एक कपल पर खूब भड़क जाती हैं और कहती है यही सिखा के भेजा है तेरे घरवाले ने खुले में kiss करना। ताई इसके अलावा भी बहुत कुछ कहती है। इस पर लड़की जवाब देती है कि हमारी उम्र 18 साल से ज्‍यादा है। आंटी इस बात से और भड़क जाती है। वह कहती है अब पिटकर मानेगी क्‍या। यह वीडियो सभी सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म्‍स पर अलग-अलग कैप्‍शन के साथ शेयर किया जा रहा है।

वीडियो वायरल होने के कुछ दिन बाद एक वीडियो और चर्चा में आया जिसमें वो 18+ कहने वाली लड़की वीडियो में बताती है कि अगर आंटी जी को हमारे व्यवहार में थोड़ी सी भी गलती लगी हो उसके लिए सॉरी। उस दिन हमारा पूरा डांस ग्रुप था और हम घर आ रहे थे और मेट्रो में हंसी मजाक कर रहे थे। इसी बात पर आंटी जी भड़क गई और हमें डांटने लगी। और लड़की का कहना है कि जिसने भी ये वीडियो बनाया उसे ऐसे वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर नही करना चाहिये।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो और वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग आंटी के घर इसी खबर पर सवाल करते हुए पूछते है कि क्या हुआ था उस दिन मेट्रो में। उसके बाद आंटी ने बताया कि लड़का और लड़की खुले आम बिना यात्रियों की परवाह किये मेट्रो में kiss कर रहे थे, ऐसा करना हमारे समाज को शोभा नही देता। इसलिए मैंने उनको डाँटा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *