Delhi: World Health Organization (WHO) कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष बनेंगे डॉक्टर हर्षवर्धन

Delhi: World Health Organization (WHO) कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष बनेंगे डॉक्टर हर्षवर्धन

Harsh Vardhan be chairman of WHO
Image source google

Delhi: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (World Health Organization) के 34 सदस्यीय कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार सभालेंगे. WHO के मुताबिक, भारत में कोरोना से लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहे हर्षवर्धन अपना कार्यभार 22 मई को संभाल सकते हैं. वह जापान के डॉ. हिरोकी नकतानी की जगह की जगह लेंग .

यह भी पढ़ें:- कोरोना केस: देश में 24 घंटों में कोरोना की सबसे बड़ी उछाल, 5611 नए केस, 140 मौतें, 3124 हुए ठीक

भारत को WHO के कार्यकारी बोर्ड में शामिल करने के प्रस्ताव पर मंगलवार को मुहर लगाई गई. 194 देशों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किया. इससे पहले WHO के साउथ-ईस्ट एशिया ग्रुप ने तीन साल के लिए भारत को बोर्ड मेंबर्स में शामिल करने पर सहमति जताई थी.

Harsh Vardhan be chairman of WHO
Image source google

एक साल तक रहेगा पद

WHO के अधिकारियों ने कहा कि डॉक्टर हर्षवर्धन का चयन 22 मई को कार्यकारी बोर्ड की बैठक में किया जाएगा. क्षेत्रीय समूहों के बीच अध्यक्ष का पद एक वर्ष के लिए रोटेशन के आधार पर दिया जाता है. WHO के एग्जीक्यूटिव बोर्ड में शामिल 34 सदस्य स्वास्थ्य के क्षेत्र में कुशल जानकार होते हैं. जिन्हें 194 देशों की वर्ल्ड हेल्थ असेंबली से 3 साल के लिए बोर्ड में चुना जाता है। फिर इन्हीं सदस्यों में से एक-एक साल के लिए चेयरमैन बनता है. इस बोर्ड का काम हेल्थ असेंबली में तय होने वाले फैसले और नीतियों को सभी देशों में ठीक तरह से लागू करना होता है.

यह भी पढ़ें:- Amphan Cyclone: 1999 के बाद सबसे बड़ा चक्रवाती तूफान, 185 किमी की रफ्तार से आएगी तबाही

http://l1e.d8f.myftpupload.com/kawasaki-disease-related-to-corona-reached-india-first-case-found-in-chennai/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *