हार्दिक पंड्या के बल्ले से उठा तूफान, ठोके 55 गेंदों पर 158 रन

हार्दिक पंड्या के बल्ले से उठा तूफान, ठोके 55 गेंदों पर 158 रन

Hurricane Pandya's bat lifted, 158 runs off 55 balls
hardik pandya ne lagaye 55 boll par 158 run

(Hardik Pandya) हार्दिक पंड्या ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से कोहराम मचाया हुआ है। इस जांबाज ऑलराउंडर ने डीवाई पाटिल टी-20 कप में एक और शतकीय धमाका किया है। वो भी ऐसी वैसी पारी नहीं, उन्होंने 20 छक्कों से सजी नाबाद 158 रनों की करिश्माई पारी खेली है।

डीवाई पाटिल टी20 कप के सेमीफाइनल में शुक्रवार को 26 साल के पंड्या ने रिलायंस वन की ओर से खेलते हुए बीपीसीएल के खिलाफ महज 55 गेंदों पर नाबाद 158 रन ठोक कर तहलका मचा दिया।

नवी मुंबई में हार्दिक पंड्या की इस तूफानी पारी की बदौलत रिलायंस वन टीम ने 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 238 रन बनाए। पंड्या ने अपनी पारी में 20 छक्के उड़ाए, जबकि उनकी पारी में 6 चौके भी रहे. उनका स्ट्राइक रेट 287.27 रहा। पंड्या ने इस पारी के दौरान दौड़ कर 14 रन लिए, बाकी सारे रन बाउंड्री (छक्के-चौके) से बरसे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *