Happy Birthday HERO सत्यकेतन समाचार

Happy Birthday HERO
जन्म और शिक्षा
सूरज पंचोली का जन्म 5 जुलाई 1990 को उत्तर-प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ था। उनके पिता का नाम आदित्य पंचोली है जोकि एक फिल्म अभिनेता हैं। वंही उनकी माँ जरीन वहाब भी फिल्म इंडस्ट्री की बेहतरीन अभिनेत्री रहे चुकी हैं। उनकी एक बड़ी बहन भी है जिनका नाम सना पंचोलीहै।
सूरज ने अपनी स्कूल की शिक्षा मुंबई के पाली हिल स्कूल से पूरी की और इसके बाद वे कॉलेज नहीं गए, उन्होंने केवल 12 वीं कक्षा तक ही पढ़ाई की है. सूरज को पढाई में शुरू से दिल्चपसी नहीं थी, वे अपने स्कूल से बंक मारकर किसी तलाब के किनारे चिड़िया, मछली देखने चले जाते थे. स्कूल में वे 2 बार फ़ैल भी हुए हैं.
करियर
- सूरज पंचोली ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत फिल्म हीरो से की थी। और उन्होंने फिल्म में एक्टिंग करने से पहले गुजारिश फिल्म में ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन को असिस्ट भी किया था।
- 2019 में बनिउ फील सैटेलाइट शंकर में भी उन्होंने काम किया था।
Bharti Singh: हस्सी के ठहाके लगवाने वाली भारती को जन्मदिन मुबारक
पुरस्कार
इनकी पहेली फिल्म हीरो के लिए इनको फिल्मफेयर , स्टारडस्ट और स्टारगिल्ड जैसे बड़े पुरस्कारों से नवाज़ा गया।
सूरज पंचोली से जुड़े कुछ रोचक तत्व

- इन्हें जानवरो से बहुत लगाव है
- इनकी टाइगर श्रॉफ़ से खास और ग़हरी दोस्ती हैं।
- यह अपने शरीर के लिए बहुत पोस्सेसिव रहते है अपनी बॉडी फ़िटनेस के लिए यह थोड़ा भी कम्प्रोमाइज़ नहीं करते।
- इन्होने 9 साल की उम्र से ही मार्सल आर्ट सीखना शुरू कर दिया था।