Happy B’Day: Tapsee pannu जन्मदिन मुबारक

Happy B’Day: Tapsee pannu जन्मदिन मुबारक


Happy B’Day सत्यकेतन समाचार : तापसी पन्नू एक भारतीय मॉडल-अभिनेत्री हैं। जोकि हिंदी फिल्मों सहित कन्नड़,तमिल ,तेलगु फिल्मों में काम करती हैं। तापसी मॉडलिंग में अपना करियर बनाने से पहेली एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर थीं।

पृष्ठभूमि

तापसी का जन्म 1 अगस्त 1988 को एक सिख परिवार में दिल्ली में हुआ था।

पढ़ाई

पसी ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई जय माता कौर पब्लिक स्कूल अशोक विहार से की है। उसके बाद गुरु तेग बहादुर इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में ग्रेजुएशन किया।
मॉडलिंग में रुझान होने के कारण तापसी ने अपनी जॉब बीच में छोड़कर मॉडलिंग की शुरुआत कर दी। साल 2008 में मॉडलिंग के दौरान तापसी ने पैंटालून फेमिना मिस फ्रेश फेस और सफी फेमिना मिस ब्यूटीफुल स्किन का ताज जीता।

फ़िल्मी करियर

तापसी ने अपने फ़िल्मी करियर की शुरआत साल 2010 में तेलगु फिल्म राघवेन्द्र राव निर्देशित फिल्म झूमंडी नादम से की थी। तापसी की दूसरी फिल्म तमिल डेब्यू थी, आदुकलम इस फिल्म में उनके अपोजिट धनुष नजर आये थे। फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई थी। इस फिल्म ने नेशनल फिल्म अवार्ड्स में 6 नेशनल अवार्ड अपने नाम किये थे।

तापसी ने साल 2013 में बॉलीवुड डेब्यू फिल्म चश्मेबद्दूर से किया था। हालांकि कि इस फ़िल्म में वह कॉलेज बबली गर्ल के किरदार में नज़र आई थी। वंही दूसरी बॉलीवुड फिल्म में तापसी एक बहुत तेज तर्रार आईबी के एजेंट में रूप में नजर आयीं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *