Half Marathon : रविवार को हाफ मैराथन, रास्ते होंगे डायवर्ट

Half Marathon : रविवार को हाफ मैराथन, रास्ते होंगे डायवर्ट

Half Marathon  रविवार को हाफ मैराथन, रास्ते होंगे डायवर्ट
Half Marathon रविवार को हाफ मैराथन, रास्ते होंगे डायवर्ट

Half Marathon, सत्यकेतन समाचार : दिल्ली में रविवार को आयोजित होने वाली सालाना हाफ मैराथन में हजारों लोग हिस्सा लेंगे। सुबह 5 बजे मैराथन शुरू होगी और सुबह 11 बजे तक आयोजन समाप्त होगा। इस दौरान साउथ और नई दिल्ली की कुछ सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा।

Half Marathon  रविवार को हाफ मैराथन, रास्ते होंगे डायवर्ट
Half Marathon रविवार को हाफ मैराथन, रास्ते होंगे डायवर्ट

ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 21 किमी लंबी हाफ मैराथन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होगी और भीष्म पितामह मार्ग, लोधी रोड, अरविंदो मार्ग, मथुरा रोड, सुब्रमण्यन भारती मार्ग, डॉ. जाकिर हुसैन मार्ग, इंडिया गेट, राजपथ, रफी मार्ग, रेड क्रॉस रोड, संसद मार्ग, जनपथ और विंडसर प्लेस से राजपथ और इंडिया गेट होते हुए अमर जवान ज्योति से यू टर्न लेकर उन्हीं रास्तों से होती हुई फिर से जवाहरलाल स्टेडियम पहुंचेगी।

Half Marathon रविवार को हाफ मैराथन, रास्ते होंगे डायवर्ट
Half Marathon : रविवार को हाफ मैराथन, रास्ते होंगे डायवर्ट

ट्रैफिक पुलिस के जॉइंट कमिश्नर आलोक कुमार ने बताया कि प्रतिभागी सुबह 4 बजे से स्टेडियम पहुंचना शुरू हो जाएंगे। उनकी एंट्री गे टनंबर 5, 8 और 14 से होगी। सुबह 5 बजे रन शुरू होते ही उन रास्तों पर ट्रैफिक को रोका जाएगा, जहां-जहां से धावक गुजरेंगे।

http://l1e.d8f.myftpupload.com/rohini-car-stopped-in-the-middle-of-the-road-then-fired-50-bullets/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *