Hair spa:  घर पर ही इन आसान तरीकों से कर सकते हैं हेयर स्पा

Hair spa: घर पर ही इन आसान तरीकों से कर सकते हैं हेयर स्पा

Homemade hair spa treatment

सत्यकेतन समाचार, पूनम कपूर: लड़कियां अपने बालों की सुंदरता और चमक को कायम रखने के लिए हेयर स्पा ( hair spa) का सहारा लेती हैं।  हेयर स्पा से सिर्फ बाल मजबूत और शाइनी नहीं होते, बल्कि डैमेज, डैंड्रफ और बालों का गिरना आदि इन समस्याओं से भी राहत मिलती है।

आजकल सभी के बाल बहुत ड्राई होने लगे हैं। स्ट्रेटनिंग, कलरिंग और ऑयलिंग करने तक का भी समय नहीं होने के कारण हमारे बाल बहुत ड्राई होते जा रहे हैं। और दो मुंहे बाल की भी समस्या होती जा रही है इसके लिए हमें अपने समय मे से थोड़ा समय अपने लिए निकालना ही पड़ेगा जो हमारे बालों को सुन्दर, चमक (shine) देगा और दो मुंहे बालों से छुटकारा दिलाएगा और बालों की हर तरह की परेशानी को दूर करेगा।

हेयर स्पा (hair spa) एक ऐसा उपचार है बालों के लिए जिससे आपके बालों में फिर से नई जान पैदा हो जाती है। ज्यादातर हेयर स्पा बहुत महंगे साबित होते हैं और जो कि हर किसी के बस की नहीं हो पाती। इसीलिए आज हम कुछ ऐसे आसान तरीकों के बारे में जानेंगे जिनको आप घर में अपनाकर अपने बालों को पार्लर जैसा हेयर स्पा दे सकते हैं।

इसके लिए हमें घर पर ही कुछ चीज़ों की जरुरत पड़ेगी।
सामग्री :-
1½ चम्मच पेट्रोलियम जेली
2 विटामिन ई के कैप्सूल
2 चम्मच एलोवेरा जेल
इन सब को एक कटोरी में मिलाकर बालों की जडों से लेकर लंबाई तक पतले पतले लेयर लेकर अच्छे से लगाना है अब इसे पूरी रात रखकर सुबह शैंपू कर लेना है। इसको तीन चार बार इस्तेमाल करने से ही आपके बालों में स्पा जैसा रिजल्ट मिलेगा और आपको स्पा के लिए कहीं जाने की जरुरत ही भी नहीं पड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *