दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति बनाएगी 550 बिस्तर का अस्पताल

नई दिल्ली (ईएमएस)। सिख धर्म के संस्थापक गुरुनानक देवजी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने आमलोगों को रियायती दरों पर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए 550 बिस्तर वाला एक अस्पताल का निर्माण कराने की घोषणा की। गुरुद्वारा बाला साहिब के नजदीक सराय काले खां में 55 बीघा क्षेत्र में 550 करोड़ की लागत से बन रहा यह सुपर स्पेशलिटी अस्पताल अगले छह माह में आंशिक रूप से काम करने लगेगा और दो वर्ष में पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा।

समिति के सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरु हरकृष्ण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च हॉस्पिटल (बाला साहिब हॉस्पिटल) के निर्माण कार्य का अंतिम चरण आगामी 17 नवम्बर से आरंभ किया जाएगा। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति द्वारा जारी बयान के अनुसार, इस सिख चैरिटेबल अस्पताल को नौ सदस्यीय ट्रस्ट के प्रबंधन में चलाया जाएगा। बताया जा रहा है कि अस्पताल के कार्डियो और नेफ्रोलॉजी विभाग की ओपीडी आगामी छह माह के भीतर शुरू कर दी जाएगी। अस्पताल के पूरी तरह चालू हो जाने के बाद इसमें लगभग पांच हजार मरीजों को निशुल्क/किफायती दर पर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए दिल्ली के प्रमुख स्थानों पर नवीनतम सुविधाओं से लैस प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ वाली एंबुलेंस भी तैनात की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *