दिल्ली: बुराड़ी में गुलाब सिंह राठौर ने जरूरतमंद लोगों को किया राशन वितरण

दिल्ली: बुराड़ी में गुलाब सिंह राठौर ने जरूरतमंद लोगों को किया राशन वितरण

Gulab Singh Rathore distributed ration to needy people in Burari

बुराड़ी, सत्यकेतन समाचार। कोरोना वायरस के कारण लोगों को खाने पीने की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए. प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के रास्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय पुशेश आर्य के नेत्रत्व में दिल्ली प्रदेश महामंत्री पूर्व चेयरमैन गुलाब सिंह राठौर द्वारा 4000 राशन किट बुराडी क्षेत्र में कोरोना महामारी के इस मुश्किल वक़्त में राष्ट्रहित सर्वोपरि में मानवता का परिचय देते हुए दिहाड़ी मजदूर जरुरतमंद परिवारों को दि गई.

Gulab Singh Rathore distributed ration to needy people in Burari

एक राशन किट में 4 व्यक्तियों का एक माह का राशन है. इस कार्य में बिहार आरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद माननीय आर के सिंह व रोज पैटल्स पब्लिश स्कूल का विशेष योगदान रहा. इस कार्य के लिए रास्ट्रीय अध्यक्ष पुशेश आर्य, रास्ट्रीय प्रभारी प्रवीण बंसल, रास्ट्रीय महामंत्री शशांक चौपड़ा, राष्ट्रीय मंत्री विनोद झा ने शुभकामनाएं प्रदान की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *