Sir Sayajirao General Hospital: वड़ोदरा के सर सयाजीराव जनरल अस्पताल के कोविड और आपातकालीन वार्ड में आग लगी. कोरोना वायरस महामारी के दौरान सभी राज्य में कई अस्पलातों को कोविड अस्पताल में तबदिल किया है. वड़ोदरा के सर सयाजीराव जनरल अस्पताल के कोविड और आपातकालीन वार्ड में लगी आग पर थोडी ही देर में आग पर काबू पा लिया गया है.
वडोदरा के सर सयाजीराव जनरल अस्पताल में मरीजों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया गया है. फिलहाल अभी किसी भी हताहत होने के कोई जानकारी नहीं मिली है. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.