GST:
1 अप्रैल से वस्तु एवं सेवा कर (GST) वृद्धि होने के बाद एपल ने अपने कई आईफोन की कीमतों में इजाफा कर दिया है। GST की नई दरें लागू होने के बाद iPhone 11 Pro Max की शुरुआती कीमत अब 1,17,100 रुपये हो गई है। वहीं आईफोन 11 प्रो की शुरुआती कीमत 1,06,600 रुपये हो गई है। आइए जानते हैं अब सभी आईफोन की कीमतें कितनी हो गई हैं।

एपल आईफोन की नई कीमतें
आईफोन 11 प्रो मैक्स की कीमत पहले 1,11,200 रुपये थी जो कि अब 1,17,100 रुपये हो गई है। यह कीमत 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की है। देखा जाए तो इस फोन की कीमत में 5,900 रुपये का इजाफा हुआ है। वहीं आईफोन 11 प्रो की शुरुआती कीमत कीमत 5,400 रुपये बढ़कर 1,06,600 रुपये हो गई है। पहले इसकी कीमत 1,01,200 रुपये थी।
आईफोन मॉडल | पुरानी कीमत | नई कीमत |
iPhone 11 Pro Max 64GB | 1,11,200 रुपये | 1,17,100 रुपये |
iPhone 11 Pro 64GB | 1,01,200 रुपये | 1,06,600 रुपये |
iPhone 11 64GB | 64,900 रुपये | 68,300 रुपये |
iPhone XR 64GB | 49,900 रुपये | 52,500 रुपये |
iPhone 7 32GB | 29,900 रुपये | 31,500 रुपये |
बता दें कि इससे पहले , शाओमी और ओप्पो जैसी कंपनियों के स्मार्टफोन भी 18 फीसदी तक महंगे हुए हैं। रियलमी एक्स2 प्रो की कीमत में 2,000 रुपये तक का इजाफा हुआ है। यह पहला मौका है जब रियलमी के स्मार्टफोन भारत में महंगे हुए हैं।