Kalkaji: शक्तिपीठ देवी मां कालकाजी के आशीर्वाद से समस्त मंगल व गर्ग परिवार आगामी 14 फरवरी, 2024 को श्री दुर्गा माता मंदिर, गोविंदपुरी (Govindpuri), कालकाजी (Kalkaji) के प्रांगण में भगवान खाटू श्याम जी समेत अन्य देवी देवताओं की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा करने जा रहा है।
इस कार्यक्रम में दक्षिणी दिल्ली से सांसद रमेश विधूड़ी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे। यमुना परिवार काउंसिल के निदेशक कपिल गर्ग ने बताया कि यमुना परिवार काउंसिल के आध्यात्मिक गुरु परम पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती मुनि जी महाराज (परमाध्यक्ष, परमार्थ ऋषिकेश, उत्तराखंड) के मार्गदर्शन एवं सानिध्य में 14 फरवरी, 2024 को दुर्गा माता मंदिर प्रांगण में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजन किया जा रहा है।
इसके तहत मंदिर में बाबा खाटू श्याम जी, पंचमुखी श्री हनुमान जी, नर्मदेश्वर शिवलिंग एवं शिव परिवार की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ-साथ अन्य देवी देवताओं की पुनः प्राण प्रतिष्ठा कराई जा रही है। इस अवसर पर मां यमुना आरती एवं भगवान खाटू श्याम नरेश जी की चौकी एवं भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा। गर्ग परिवार ने इस अवसर पर समाज के सभी वर्गों समेत स्थानीय निवासियों को भी आमंत्रित किया है। सभी लोग इस दौरान प्रभु खाटू श्याम जी के भजन गुणगान का आनंद ले सकेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस भक्तिमय कार्यक्रम में कालकाजी समेत पूरी दक्षिणी दिल्ली से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी।