Fake SMS Scheme: सरकार 10 करोड़ ग्राहकों को दे रही है फ्री रिचार्ज प्लान, हो जाएं सावधान

Fake SMS Scheme: सरकार 10 करोड़ ग्राहकों को दे रही है फ्री रिचार्ज प्लान, हो जाएं सावधान

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। आज कल लोगों के फ़ोन पर एक SMS प्लान रिसीव हो रहा है जिसमे लिखा है कि, सरकार 10 करोड़ ग्राहकों को फ्री रिचार्ज ऑफर कर रही है. अगर आपको भी ऐसा कोई सन्देश भेजा गया है तो सावधान हो जाइये, वरना पड़ जाएंगे भारी मुसीबत में.

क्या है पूरा मामला

दरअसल, दूरसंचार कंपनियों के संगठन सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (COAI) ने अभी हाल ही में लोगों को फेक मैसेज (फर्जी संदेशों) से बच के रहने की सलाह दी है. ऐसा इसलिए क्यूंकि, लोगों को फ़र्ज़ी सन्देश के ज़रिये गुमराह किया जा रहा है कि सरकार 10 करोड़ विद्यार्थियों के लिए रिचार्ज ऑफर प्रोवाइड करा रही है. जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा में मदद करना बताया जा रहा है.

क्या होगा अगर हम इस सन्देश को खोल देंगे तो ?

सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कहा कि, इस मैसेज में एक लिंक दिया जा रहा है. उस लिंक पर क्लिक करने से मेसेज रिसीवर की निजी डिटेल्स के लीक होने का खतरा है. इसलिए उन्होंने लोगों को सलाह दी है कि, ऐसे किसी भी फ़र्ज़ी सन्देश के झांसे में न आये और अपने ब्योरे को चोरी होने से बचाएं। अन्यथा, इसके और भी गंभीर परिणाम हो सकते हैं. साथ ही सीओएआई ने बताया कि, सरकार ऐसी किसी भी योजना को नहीं उपलब्ध करा रही है. इसलिए इस तरह के मैसेजस को रिसीव होने पर फ़ौरन डिलीट कर दें और आगे किसी को फॉरवर्ड न करें।