Google ने Doodle के जरिए डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ को कहा धन्यवाद

Google ने Doodle के जरिए डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ को कहा धन्यवाद

Google thanks doctors, medical staff via Doodle

Corona virus Live Update: देश-दुनिया में कोरोना का कहर है. इस वैश्विक महामारी के बीच डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ अपनी जान जोखिम में डालकर बीमार लोगों का इलाज कर रहें हैं.

डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ के इस जज्बे को आज गूगल ने सलाम किया है. अपने डूडल के जरिए हर बड़े इवेंट पर गूगल मैसेज देता है. आज का गूगल डूडल डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ की नि:स्वार्थ सेवा को समर्पित है.

  •  दिल बनाकर गूगल ने कहा Thank you

गूगल का आज का डूडल कोरोना वायरस से सीधी लड़ाई लड़ रहे योद्धाओं को समर्पित है. कोरोना वॉरियर्स को गूगल ने डूडल के माध्यम से थैंक्यू बोला है. जब आप गूगल खोलेंगे तो आपको Google नए अंदाज में लिखा दिखेगा. Google पहले G के पैर लगे हैं. वहीं दूसरे वाले O के ऊपर लाल रंग का एक दिल बना है. इसके अलावा E को पूरा बदलते हुए इसके माध्यम से गूगल ने लिखा है To all doctors, nurses and medical workers, Thank you.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *