नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। ‘एक तरफ पूरे देश से डॉ. प्रियंका रेड्डी के लिए इंसाफ की आवाज आ रही थी, वहीं दूसरी तरफ उनके दोषियों को पुलिस एनकाउंटर में मार गिराया गया। ये ईश्वर का इंसाफ है, उसी की इच्छा से दोषियों को सजा मिली है।’ भाजपा प्रदेश किसान मोर्चा के पूर्व उपाध्यक्ष मनजीत लोचव ने शुक्रवार को दोषियों की मौत पर खुशी जताते हुए ये बातें कहीं।
- दोषियों के मारे जाने पर बिजवासन में बांटी गई मिठाई
डॉ. रेड्डी के दोषियों की मौत की खबर आने के बाद मनजीत लोचव के नेतृत्व में बिजवासन क्षेत्र में ‘डॉ. रेड्डी को ईश्वर ने दिलाया इंसाफ’ नारों के बीच रैली निकाली गई। रैली में शामिल लोगों ने कहा कि ऐसे सभी दोषियों का यही अंजाम होना चाहिए। तभी उनमें अपराध के प्रति डर कायम हो सकेगा। हमारी लचर न्याय व्यवस्था के चलते ऐसे दोषी बेख़ौफ़ घूमते हैं, लेकिन इस बार ईश्वर ने ही इंसाफ कर दिया। इस मौके पर कुछ लोगों ने मिठाई बांटकर भी खुशी का इज़हार किया।