आदर्श रसोई में मिलता है 10 रूपए में भरपेट भोजन

आदर्श रसोई में मिलता है 10 रूपए में भरपेट भोजन

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। आज जहां हर तरफ महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी है तो वहीं एक जगह ऐसी भी जहां सबसे सस्ता और लाजवाब खाना मिलता है, वो भी महज 10 रुपए में। दिल्ली के आदर्श नगर में रहने वाले समाजसेवी सुरेन्द्र चौपड़ा कमरतोड़ महंगाई के दौर में गरीबों के लिए मसीहा बने हैं।

आदर्श नगर के इस समाजसेवी ने महंगाई के दौर समय बीड़ा उठाया है गरीबों को भरपेट खाना खिलाने का, वो भी महज 10 रुपए में, आदर्श रसोई नाम से 10 रुपए में भरपेट खाना उपलब्ध कराने वाले सुरेन्द्र चौपड़ा हर रविवार को 12 बजे लेबर चौक मजलिस पार्क में चलाई जा रही है। हर रविवार लगभग 500 से भी ज्यादा लोग में भोजन करते हैं। इसका संचालन करने वाले समाजसेवी सुरेन्द्र चौपड़ा भोजन के साथ-साथ चाय भी उपलब्ध करा रहे हैं। सुरेन्द्र चौपड़ा ने आदर्श रसोई की शुरूआत लगभग छ: महीने पहले की थी। जिसके बाद से लगातार आदर्श रसोई गरीबों के लिए स्वादिष्ट भोजन उपलब्द करा रही है।

सुरेन्द्र चौपड़ा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति अपने आप को इतना असमर्थ न समझे कि वह कम पैसे होने के कारण अपना पेट भी नहीं भर सके। उन्होंने बताया कि आदर्श रसोई की शुरूआत से ही लोगों का साथ मिलता रहा है। सुरेन्द्र बताते हैं कि आदर्श रसोई को चलाने में मोहन गर्ग, रामलाल उनियाल, रामकुमार बराग, मनोज दुआ, पी.पी. खुराना, राकेश भारद्वाज, राकेश जुनेजा, पम्मी मल्होत्रा, विनोद गर्ग, संजय वर्मा, राजेश छावरा, आर. के. मल्होत्रा, रिंकि कोहली, हरि मामा, बी.के. गुप्ता, राहुल बेकर्स, रमेश कुमार, हरिश बत्रा, हेम कुण्ड गारमेंट्स, शेर सिंह मलिक, विपिन भारत प्रिंटर्स, अमृतसरी कपड़े वाले इन सभी साथियों का अहम योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *