जेएनयू प्रदर्शन पर बोले गौतम गंभीर, कहा छात्रों को सुविधा प्रदान की जाए

जेएनयू के छात्र हॉस्टल फीस बढ़ने और हॉस्टल नियमों में हुए बदलावों को लेकर काफी परेशान है और इसके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। बीते दिनों छात्रों और पुलिसवालों की भिड़ंत भी हो गई थी। जेएनयू में फीस बढ़ोतरी को लेकर हो रहे हंगामे पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर कहना है कि प्रदर्शन करना खराब नहीं है अगर वह कानूनी तौर पर हो। उन्होंने कहा कि जो सुविधाएं बच्चे मांग रहे हैं, उन्हें मिलनी चाहिए। केंद्र सरकार इसका सही समाधान निकालेगी।

इसी के साथ बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने राज्य सरकार पर निशाना साधा और प्रदूषण के मसले पर घेरा। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा जाना चाहिए कि साढ़े चार साल में उन्होंने प्रदूषण के लिए क्या कहा।
गौतम ने कहा कि दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण का एक बहुत बड़ा कारण पराली है, केंद्र-पंजाब-हरियाणा की सरकारों को मिलकर इसका समाधान निकालना चाहिए। बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि उन्होंने बड़े बड़े वादे किए थे कि वैक्युम क्लीनर, स्प्रिंकलर मशीन, आर्टिफिशियल बारिश जैसे काम करेंगे। उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार ने एक भी व्हीकल नहीं खरीदा। केजरीवाल सरकार क्या इस बात को मानेगी कि ये उनके लिए कितना बड़ा फेलियर है?

गौतम गंभीर ने कहा कि ऑड-ईवन स्कीम पूरी तरह से फेल रही है, पेरिफेरल हाइवे और प्लांटेशन भी केंद्र सरकार द्वारा किया गया काम है। दिल्ली सरकार ने सिर्फ 100 बसों का उद्घाटन किया है। दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में दोनों दलों के बीच आर-पार की जंग चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *