गौरव दत्त सैकड़ों कुत्तों और पशुओं को खिला रहे खाना

Gaurav Dutt feeding food to hundreds of dogs and animals

अभिषेक सिसोदिया, सत्यकेतन समाचार। देश और दुनिया में कोरोना वायरस ने कैहर मचाया हुआ है. भारत में भी कोरोना से लड़ने के लिए पहले 21 दिन के लॉकडाउन के बाद 19 का और लॉकडाउन बढ़ा दिया है. इन सब के बीच लावारिस कुत्तों और पशुओं को बहुत परेशानी हो रहीं हैं.

Gaurav Dutt feeding food to hundreds of dogs and animals

पशुओं की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के रोहिणी और उसके आसपास के इलाकों में गौरव दत्त ने लावारिस पशुओं को दूध, रोटी और चारा खिलाने का बीड़ा उठाया हैं. गौरव दत्त की इस पहल में अभिनेत्री श्रेष्ठा बेनर्जी और रेडियो मिर्ची में आर.जे. कनिका उनका साथ दे रहीं हैं. गौरव दत्त रोहिणी के अलग-अलग इलाकों में जाकर पशुओं को खाना दे रहे हैं. वहीं कई और लोग भी लावारिस पशुओं को खाना देने में गौरव दत्त की सहायता कर रहे है. गौरव दत्त ने बताया कि उनकी कोशिश है की लॉकडाउन के कारण किसी लावारिस पशु को कोई परेशानी ना हो.

यदि आप भी इस कार्य में गौरव दत्त की सहायता करना चाहते हैं और पशुओं के लिए कुछ योगदान की इच्छा रखते है तो आप गौरव दत्त से निचे दी गए डिटेल्स से संपर्क कर सकते है. तो वह 95556 67666 नंबर पर संपर्क कर सकता है.

Gaurav Dutt feeding food to hundreds of dogs and animals

गौरव दत्त की इस पहल को अभिनेत्री श्रेष्ठा बेनर्जी और रेडियो मिर्ची में आर.जे. कनिका साथ भरपूर मिल रहा है. अगर आप इस विषय और अधिक जानकारी चाहतें हैं तो यहां देख सकते हैं.

https://www.instagram.com/1andonlysrestha

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *