नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। उत्तरी दिल्ली नगर निगम शिक्षा समिति की अध्यक्षा गरिमा गुप्ता ने तिमारपुर नगर निगम विद्यालय में शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया. कोरोना के कारण स्कूल बंद हैं लेकिन हमारे उत्तरी दिल्ली नगर निगम के शिक्षकों द्वारा बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है. जिन बच्चों के घर पास फ़ोन की सुविधा नही हैं उनके लिए वर्कशीट्स की व्यवस्था की गई हैं.
यह भी पढ़ें:- निगम पार्षदा गरिमा गुप्ता ने डेंगू, मलेरिया व चिकुनगुनिया की रोकथाम के लिए जनता को किया जागरूक
उन्होंने प्रधानाचार्या व विभाग के अधिकारियों से कहा कि यद्यपि अभी स्कूल बंद हैं बच्चे नहीं आ रहे लेकिन सरकार की गाइडलाइन के अनुसार अगले कुछ महीनों में स्कूल खुलने की संभावना को देखते हुए हमें इस समय का उपयोग सभी स्कूल में मूलभूत सुविधाओं व व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में काम करना चाहिए.
उन्होंने कहा कि भविष्य में स्कूल खुलने पर हाइजीन मेन्टेन करने के लिए हैंडवाश स्टेशनस आदि पर साबुन, लिक्विड सोप आदि का विशेष प्रबंध होना चाहिए.
उन्होंने अधिकारियों को विद्यार्थियों को मच्छर-जनित बिमारियों जैसे डेंगू, मलेरिया, चिकुनगुनिया इत्यादि हेतु जागरूक करने के आदेश दिए, जिससे विद्यार्थियों को जानकारी प्राप्त हो तथा वे इस सम्बंध में शिक्षित हो सकें. निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षकों तथा विद्यार्थियों से स्कूल में मूलभूत सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की. इसके साथ ही उन्होंने वहां मौजूद अभिभावकों से चर्चा की. शिक्षा समिति की अध्यक्षा गरिमा गुप्ता ने अभिभावकों से कहा कि वे अपना बैंक एकाउंट जरूर खुलवाये, बच्चों को जरूर पढ़ाए और बच्चों की पढ़ाई में कोई भी समस्या हो तो उन्हें सूचित करें.