आखिर वह क्या समस्याएं होंगी जो भारत को आने वाले समय में गिरएंगी ?
“यह वह समस्या होगी जो देश की उन्नति के रास्ते काट सकती है. जो देश को सुपर पावर बनने से रोक सकती है”
global warming
1. ग्लोबल वॉर्मिंग
पूरी पृथ्वी गर्म हो रही है इसकी वजह विस्फोटक तरीके से पढ़ते हुए इंडस्ट्री करण और ट्रांसपोर्टेशन के माध्यम जो सिर्फ डीजल पेट्रोल जैसे फ्यूल्स पर ही चल रहे हैं. और वातावरण का तापमान जबरदस्त गति से बढ़ा रहे हैं. लगातार समुद्र का जलस्तर बढ़ता जा रहा है ऐसे में देश की सीमाओं पर बसे सारे राज्य और कस्बे आने वाले समय में जलमग्न होने वाले हैं. पानी में डूबने वाले हैं. और आजादी से भी पहले से मशहूर बंदरगाह भी नहीं रहेंगे. आज भी देश का 50% आयात निर्यात का काम समुंद्री जहाज के माध्यम से ही होता है. ऐसे में दूसरे देश जैसे चीन और पाकिस्तान देश की आर्थिक स्थिति पर भारी पड़ सकते हैं.
2. भुखमरी
हम विश्व गुरु बनने के सपने देख रहे हैं लेकिन आज भी ग्लोबल हंगर इंडेक्स पर देस 119 नंबर में से 103 नंबर पर है.भारत साल 2014 में 55वें स्थान पर था. वहीं भारत साल 2015 में 80वें स्थान पर, साल 2016 में 97वें स्थान पर, साल 2017 में 100वें स्थान पर और साल 2018 में 103वें स्थान पर था. यह दक्षिण एशियाई देशों में सबसे निचला स्थान है. भारत ग्लोबल हंगर इंडेक्स-2019 में पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल और श्रीलंका से भी पीछे है. आज भी देश में लोग भूखे मरते हैं. लेकिन फिर भी देश बढ़ रहा है.
” और भी अमीर हो रहा है”, ” विकसित हो रहा है” और साथ में बढ़ रही है वह खाई जो अमीर और गरीब के बीच में है.
3. जनसंख्या वृद्धि
जनसंख्या वृद्धि रुक नहीं रही. बढ़ती जनसंख्या के साथ आने वाली बेरोजगारी और जितने लोग हैं उनके जीवन यापन के लिए अवसर जो हमारे नेता बना नहीं पा रहे और आने वाले समय में संकट और भी तेजी से बढ़ेगा. 2019 में भारत की जनसंख्या 1.36 अरब पहुंच गई है, जो 1994 में 94.22 करोड़ और 1969 में 54.15 करोड़ थी. तो कहां से मिलेगा रोजगार.
4. भौगोलिक राजनीतिक तनाव (geopolitical tantion)
(geopolitical tantion) मतलब भौगोलिक राजनीतिक तनाव हम शांति पसंद देश होने के बावजूद पड़ोसी देशों से हमारे संबंध ठीक नहीं है. यहां पड़ोसी देश से मतलब पाकिस्तान और चीन से हैं.जो लगातार आपसी संबंध से भारत को नीचा दिखाने में तुले हुए है. कभी चीन पाकिस्तान की आर्थिक मदद करता है कभी उसे घातक हथियार उपलब्ध कराता है. जिससे पाकिस्तान भारत की सीमा पर ऐसा बवाल करें कि देश तरक्की की वजह युद्ध के बारे में सोचने लगे और बाकी काम हमारे देश के भ्रष्ट नेता अपनी राजनीति की रोटियां सेकने के लिए कर देते हैं. जो देश को विकास की राह पर ले जाने को छोड़ पाकिस्तान और चीन की फेक स्ट्रेटजी को बढ़ावा देकर दुनिया के सामने भारत को और छोटा बनाने में मदद करते हैं.
(4.1) चीन की फेक स्ट्रेटजी
दुनिया जानती है कि पाकिस्तान की युद्ध लड़ने की आर्थिक स्थिति नहीं है। पाकिस्तान भारत को विकास की राह से भटका कर युद्ध की राह पर खड़ा करने का एक ऐसा रास्ता है. जो भारत को कभी सुपर पावर बनने ही नहीं देगा बल्कि और चीन की अर्थव्यवस्था को इतना मजबूत कर देगा कि कोई देश उसे रोक नहीं पाएगा और वह चीन भली भांति जानता है कि भारत के होते हुए वह संभव नहीं है.
5. पेट्रोल की बढ़ती हुई जरूरत
पेट्रोल और डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. इस संकट से भारत ही नहीं पूरी दुनिया प्रभावित हो रही है और भविष्य में इसकी मांग और भी बढ़ेगी और साथ ही इसके दाम भी। यह बात बहुत गलत है कि तेल के दाम अरब देशों से अमेरिका और दूसरे देशों के संबंध पर आधारित है ऐसा बिल्कुल नहीं है आज आदमी दूध लेने के लिए भी गाड़ी का इस्तेमाल करता है हमें पता है कि विश्व की सबसे बड़ी शक्ति कहलाने वाले देश अमेरिका ने इसी तेल को लेकर कितनी लड़ाइयां लड़ी है कितने युद्ध लड़े हैं क्योंकि उसे पता है कि विश्व के तेल आरक्षित क्षेत्र खत्म होने की कगार पर है.
(5.1)हमारे देश के नेता और नागरिक
इस बात को लोगों से दबाया जा रहा है और हमारे यह नेता इस बात को दबा रहे हैं और सिर्फ चुनावी मुद्दों पर ध्यान दे रहे हैं और चुनाव जीतना है बस. लोगों की समस्याओं से इनका कोई वास्ता नहीं है वरना तेल की इतनी ज्यादा खपत को कम करने के लिए यह कुछ सोचते और उस पर काम करते और देश के लोग भी इसमें इनकी पूरी सहायता कर रहे हैं. प्राकृतिक संप्रदाय खत्म होने की कगार पर है. और उस मुद्दे पर तो कोई सोच ही नहीं रहा है.
क्या कर रहे है. दिवाली दशहरा क्रिसमस पर नई-नई ब्रांड्स की गाड़ियां ही खरीद रहे हैं और देश में गाड़ियां बेचने के बड़े-बड़े रिकॉर्ड्स बना रहे हैं. और कुछ नही……