पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने धरना स्थल पर पहुंच कर महापौरों से की मुलाकात, दिया समर्थन
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश, दक्षिणी दिल्ली की महापौर अनामिका मिथिलेश व पूर्वी दिल्ली के महापौर निर्मल जैन से मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने धरना स्थल पर मुलाकात की व उन्हें समर्थन दिया. इसके साथ ही दिल्ली भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष योगिता सिंह और दिल्ली भाजपा मीडिया प्रमुख नवीन कुमार ने भी धरना स्थल पर पहुंच कर महापौरों से समर्थन हेतु मुलाकात की.
उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने कहा कि दिल्ली के तीनों महापौर लगातार 9 दिनों से मुख्यमंत्री से मिलने के लिए उनके आवास के बाहर धरना दे रहे हैं मगर उन्होंने एक बार भी दिल्ली के महापौरों से मिलने की कोशिश नहीं की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में लगातार सर्दी बढ़ रही है और दिल्ली के तीनों महापौर इस ठंड में तीनों निगमों का बकाया 13000 करोड रुपए की मांग को लेकर धरने पर बैठे है. उन्होंने कहा कि जब तक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तीनों निगमों का बकाया 13000 करोड रुपए नहीं देते हैं तब तक हम लगातार उनके घर के बाहर धरने पर बैठे रहेंगे.
महापौर जय प्रकाश ने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत 6 बड़े अस्पताल, 17 पॉलीक्लीनिक, 6 मातृत्व गृह, 30 औषधालय, 59 मातृत्व एवं बाल कल्याण केन्द्र, 7 चेस्ट क्लीनिक, 11 चल स्वास्थ्य इकाई है जिसमें डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ व हजारों स्वास्थ्य कर्मचारी कार्यरत है. उन्होंने कहा कि यदी सभी डॉक्टरों, नर्सों व स्वास्थ्य कर्मचारियों को जल्द वेतन नहीं दिया गया तो ये सभी हड़ताल पर जा सकते है और उसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जिम्मेदार होंगे.