पूर्व महापौर प्रीति अग्रवाल ने कोरोना मरीजों के लिए टेलीफोनिक परामर्श सुविधा प्रारंभ करने के लिए आयुक्त को लिखा पत्र

पूर्व महापौर प्रीति अग्रवाल ने कोरोना मरीजों के लिए टेलीफोनिक परामर्श सुविधा प्रारंभ करने के लिए आयुक्त को लिखा पत्र

Former Mayor Preeti Agrawal writes letter to Commissioner to start telephonic counseling facility for Corona patients

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। पूर्व महापौर प्रीति अग्रवाल ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त संजय गोयल को पत्र लिखकर कोरोना मरीज़ों व उनके परिजनों के लिए जो मुख्यतः घर पर हैं उनके लिए निगम के डॉक्टरों द्वारा होम्योपैथी, नेचुरोपैथी व योगा थेरेपी के माध्यम से टेलीफ़ोन परामर्श की सुविधा प्रारंभ करने का आग्रह किया।

प्रीति अग्रवाल ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि इस महामारी से लड़ने के लिए में योगा काफ़ी मददगार है। उन्होंने कहा कि प्राणायाम प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करता है और साँस की बीमारियों को दूर करने में सहायक होता है। उन्होंने निगमायुक्त से निगम डॉक्टरों की एक टीम बनाने का आग्रह किया जो होम्योपैथी, नैचुरोपैथी, योगा थेरेपी के संबंध में मरीज़ों को परामर्श प्रदान कर सके। उन्होंने कहा कि यह टेलीफोनिक परामर्श सुविधा मरीज़ों को सही उपचार की दिशा में आगे बढ़ने में मदद करेगी।

प्रीति अग्रवाल ने कहा है कि वो स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को आध्यात्मिक उपचारक/परामर्श दे रही है जिससे लोगों द्वारा सराहा जा रहा है और लोग बार बार इन वीडियोज को देख रहे हैं।