Cricket Update: नहीं रहे पूर्व क्रिकेटर रूद्र प्रताप सिंह के पिता, कोरोना से तोड़ा दम

नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। कोरोना महामारी ने आमजन से फिल्म सितारे, राजनेता और पत्रकारिता से लेकर क्रिकेट जगत पर भी काफी हद तक पैर पसार लिया है. जहाँ पहले क्रिकेटर पीयूष चावला और राजस्थान रॉयल्स के चेतन सकारिया के पिता की कोरोना से निधन होने की खबर आ रही थी. वहीँ, अब जानकारी मिली है कि, पूर्व क्रिकेटर रूद्र प्रताप सिंह के पिता ने भी कोरोना से जंग लड़ते-लड़ते दम तोड़ दिया।

इस बात की सूचना स्वम पूर्व क्रिकेटर रूद्र ने ट्वीट कर दी है. जिसमे उन्होंने लिखा है कि, ” गहरे दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि मेरे पिता का कोरोना से देहांत हो गया है. कोविड से पीड़ित होने से उन्होंने 12 मई को आखिरी साँसे ली तथा अपने स्वर्गीय निवास के लिए रवाना हुए. हम आपसे अपने प्यारे पिता को अपने विचारों और प्रार्थनाओं में याद करने का अनुरोध करते हैं.” इस अचानक से मिली खबर से रूद्र प्रताप सिंह के प्रशंसकों में काफी हैरत और गहरे सदमे का माहौल बन गया है. वहीँ कई लोगों ने उनके इस ट्वीट पर दुःख ज़ाहिर किया है.

बता दें, कोरोना संक्रमित रोग की दूसरी लहर से क्रिकेट वर्ल्ड में काफी तबाही मच गयी है. यहीं नहीं, कई क्रिकेट खिलाड़ियों की निजी ज़िन्दगी भी प्रभावित होती दिखी है इस बार. जिसके चलते, बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 टूर्नामेंट को बीच में ही स्थगित कर दिया।