- दिल्ली में अब पानी का नया कनेक्शन हुआ सस्ता
- केजरीवाल बोले- पानी पर नहीं करना चाहते राजनीति
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत दी है। दिल्ली में पानी और सीवर कनेक्शन को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को बड़ी घोषणा की है, उन्होंने कहा कि दिल्ली में नए कनेक्शन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पैसे नहीं देने पड़ेंगे।
केजरीवाल ने ऐलान किया नए कनेक्शन के लिए 2310 रुपये देने होंगे। पहले नए कनेक्शन के लिए 1 लाख से ज्यादा रुपये देने पड़ते थे। सीएम केजरीवाल ने बताया कि पहले 500 रुपये मीटर के हिसाब से पैसे लिए जाते थे। नए कनेक्शन के लिए दिल्ली में डेवेलपमेंट चार्ज भी नहीं वसूला जाएगा। पहले 200 मीटर प्लॉट के लिए 1 लाख से ज्यादा की रकम देनी पड़ती थी जबकि 300 मीटर प्लॉट के लिए एक लाख 24 हजार रुपये विकास शुल्क के नाम पर देने पड़ते थे।
केजरीवाल बोले- 70 सालों का सिस्टम 5 साल में नहीं बदल सकता
वहीं पानी पर मोदी सरकार से छिड़ी जंग पर उन्होंने कहा कि हम पानी पर राजनीति नहीं करना चाहते। पहले 2300 इलाकों में गंदा पानी आता था। अब सिर्फ 170 जगह हैं जहां गंदा पानी आता है, केजरीवाल ने कहा कि इसे सुधारने की कोशिश जारी है। 70 साल के पुराने सिस्टम को 5 साल में नहीं ठीक किया जा सकता।
बता दें कि इससे पहले दिल्ली में पानी के कनेक्शन के लिए एक लाख रुपये से ज्यादा शुल्क होने के कारण लोग जल बोर्ड से कनेक्शन की परमिशन नहीं लेते थे और बिना इजाजत रोड कटिंग करके जल बोर्ड की पाइप लाइनों के अंदर कनेक्शन कर लेते थे। अब सिर्फ 2310 जमा कराकर नया कनेक्शन ले सकेंगे।
अभी तक कितना चार्ज देना पड़ता है
प्लॉट साइज डिवलपमेंट चार्ज इन्फ्रास्ट्रक्चर चार्ज
200 20000 55080 (LIG), 91800 (MIG)
300 30000 55080 (एलआईजी), 91800 (MIG)
अब लगेगा सिर्फ यह चार्ज : 2310 रुपये
फॉर्म : 10 रुपये
ओपनिंग फी : 250 रुपये
पानी एडवांस चार्ज : 1000 रुपये
सिक्योरिटी : 250 रुपये
आरआर चार्ज : 800 रुपये
कुल : 2310 रुपये
अरविंद केजरीवाल सरकार में 1047 किलोमीटर बदली पानी की पाईप लाईन
वर्ष पाइपलाइन
2014-2015 : 133 किलोमीटर
2015-16 : 158 किलोमीटर
2016-17 : 211 किलोमीटर
2017-18 : 263 किलोमीटर
2018-19 : 282 किलोमीटर
कुल : 1047 किलोमीटर
केजरीवाल सरकार के कार्यकाल में पुरानी सीवर लाइन बदली गई (किमी में)
2015-16 : 44
2016-17 : 57
2017-18 : 87
2018-19 : 123
2019-20 (अब तक) : 61
कुल : 372 किलोमीटर
नई सीवर लाइन डाली गई (किमी में)
2015-16 : 266
2016-17 : 132
2017-18 : 248
2018-19 : 304
2019-20 (अब तक) : 212
कुल : 1162 किलोमीटर