नई दिल्ली, सत्यकेतन डिजिटल। सड़क पर पलने वाले आवारा कुत्तों के बारे में आप किस तरह की बातें सुनते हैं। राह चलते लोगों के काट लेने की या फिर बुजुर्गों को भगाकर गिरा देने की या फिर बच्चों को घायल कर देने की। शायद ऐसी ही कहानियां आपको आवारा कुत्तों के बारे में पढ़ने को मिलती है, बावजूद इन सबके हमारे शहरों में हम लोगों के साथ साथ आवारा कुत्ते भी बने हुए हैं। राह से गुजरते हुए अकसर आपके दिल में डर बना रहता है।
कहीं वह आपको काट न ले। लेकिन कभी अपने सुना या देखा है इन आवारा कुत्तों के लिए इतनी दिल लगी जो उनके खाने पीने का इतना ध्यान रखता हो। नहीं तो, आज हम आपको मिलते हैं एक ऐसे ही शख्स से जो पिछले दस सालों से गली मौहल्लों के आवारा कुत्तों और गाय के लिए भोजन को रोजाना तैयार करते हैं।
जिनका नाम है अंकित अग्रवाल जो जहांगीर पुरी के. ब्लॉक में अग्रवाल साइकल वर्कस के नाम से दुकान चलाते हैं। वहीं पर अंकित रोजाना गली मौहल्लों के आवार कुत्तों के लिए भोजन तैयार करते हैं। इसके लिए वह किसी से भी कोई आर्थिक सहायता भी नहीं लेते।