
नई दिल्ली, सत्यकेतन समाचार। “फ्लाइंग सिख” नाम से मशहूर एथलेटिक, मिल्खा सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल, वह अपने चंडीगढ़ वाले घर में आइसोलेट हुए हैं. बताया जा रहा है किम उन्होंने अभी तक टीकाकरण नहीं लगवाया था.
91 वर्ष के मिल्खा सिंह का कहना है कि, “जांच कराने पर कुछ काम काज करने वाले लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीँ मेरे परिवार-परिजनों में सबकी रिपोर्ट नेगेटिव आयी है, केवल मै ही संक्रमित हूँ. और इस रिपोर्ट को देखकर मैं काफी हैरत में हूँ, क्यूंकि मुझमे कोई भी कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए हैं. बाकि स्वास्थ के लिहाज़ से मैं बिल्कुल ठीक हूँ.”
वहीँ फ्लाइंग सिंह की पत्नी के अनुसार, स्थानीय स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान ने उसकी देखभाल के लिए ऑक्सीजन सुविधाओं के साथ एक परिचारक भेजा है। 91वें वर्षीय सिंह ने अभी तक कोरोना की वैक्सीन भी नहीं लगाई थी. साथ ही मिल्खा के बेटे भारतीय गोल्फर, जीव मिल्खा सिंह ने भी बयान जारी कर कहा कि, “चिंता की कोई बात नहीं है, वह बिल्कुल ठीक हैं. भगवान ने चाहा, तो वह जल्द ही रिकवर कर लेंगे।” इसके अलावा, जीव मिल्खा ने जानकारी दी है कि वह आगामी शनिवार तक भारत वापसी करेंगे।
बता दें, मिल्खा एक पूर्व ट्रैक और फील्ड स्प्रिंटर हैं, जिन्हें भारतीय सेना में सेवा के दौरान खेल से परिचित कराया गया था। वह एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में 400 मीटर स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाले एकमात्र एथलीट थे और अभी भी हैं। इनके जीवन पर आधारिक एक फिल्म भी बनी है जिसका नाम “भाग मिल्खा भाग” है. और इसमें फरहान अख्तर ने अहम् भूमिका निभाई है.