Flipkart co-founder : ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल पर उनकी पत्नी प्रिया (35) ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। प्रिया बंसल की सचिन के साथ 2008 में शादी हुई थी, शादी के बाद ससुराल पक्ष से दहेज की मांग की गई। प्रिया ने 28 फरवरी को बेंगलुरु पुलिस को 7 पेज की शिकायत दी थी। जिसमें उसने खुद को और बेटे को सचिन बंसल से खतरा बताया है। प्रिया ने दावा किया है कि दहेज की मांग को लेकर ससुराल में उसके साथ मारपीट की गई। इसके आधार पर सचिन, उनके माता-पिता और भाई के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/holi-special-6-month-old-daughter-beaten-to-death-by-not-giving-clothes-on-holi/
पारिवारिक विवाद पर दिनभर खबरें चलीं, शाम को कोर्ट ने रिपोर्टिंग पर पाबंदी लगाते हुए कहा- छवि धूमिल हो सकती है
Flipkart co-founder : इस विवाद पर गुरुवार को दिनभर मीडिया में खबरें आईं। लेकिन, शाम को अदालत ने इस मामले की रिपोर्टिंग पर पाबंदी लगा दी। अदालत ने अपने आदेश में कहा कि रिकॉर्ड बताते हैं कि दोनों ही वादी व्यवसायी हैं और प्रतिष्ठित घरानों से ताल्लुक रखते हैं। इन दोनों के बीच विवाद का प्रेस, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक या सोशल मीडिया में पब्लिकेशन इनकी छवि को धूमिल करेगा और हो सकता है कि इनके व्यापार पर भी असर पड़े। वैवाहिक विवाद के इस मामले में निजता को बनाए रखने के लिए हम अगली सुनवाई तक इस मामले की रिपोर्टिंग पर अगली सुनवाई तक रोक लगाते हैं।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/holi-2020-the-shadow-of-corona-virus-on-holi-know-why-the-corona-shadow-is-on-holi/