Furniture Market: पश्चिम दिल्ली में फर्नीचर मार्केट क्षेत्र में स्थित एक कार्यालय परिसर में गुरुवार को लगी आग से चार पुरुषों को बचा लिया गया. यह जानकारी दिल्ली दमकल सेवा के एक अधिकारी ने दी. दमकल विभाग ने कहा कि दोपहर दो बजे आग लगने के बारे में एक कॉल आई थी, जिसके बाद मौके पर दमकल की 12 गाड़ियों को रवाना किया गया.
यह भी पढ़ें:- Cyclone Amphan Update: ‘अम्फान’ ने कोलकाता एयरपोर्ट पर मचाई भीषण तबाही, रनवे-हैंगर डूबे
दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग लगने के समय कार्यालय परिसर में चार व्यक्ति थे दमकल कर्मियों ने उन्हें समय रहते बचा लिया और आग पर भी काबू पा लिया गया. उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होने का संदेह है.
यह भी पढ़ें:- कोरोना के इलाज में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन इस्तेमाल को लेकर WHO ने दी चेतावनी, जानें क्यों
उन्होंने कहा कि आग से बचाये गए व्यक्तियों में से एक ने बताया कि वह अपने सहयोगियों के साथ कार्यालय में काम कर रहा था, तभी उन्होंने धुआं उठते देखा. उसने कहा कि शॉर्ट सर्किट होने के संदेह में हमने तत्काल मेन स्विच बंद कर दिया.
यह भी पढ़ें:-
http://l1e.d8f.myftpupload.com/amphan-cyclone-biggest-cyclonic-storm-to-hit-185-km-after-1999/