नई दिल्ली, सत्यकेतन डिजिटल। राजधानी दिल्ली में आग लगने के रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। अब नरेला स्थित जूते की फैक्ट्री में आग लगने का मामला सामने आया है। आग बुझाने के लिए फायर टेंडर की 22 गाड़ियां मौके पर हैं। आग नरेला के इंडस्ट्रियल एरिया में लगी। मिली जानकारी के मुताबिक, एक फैक्ट्री से आग दूसरी फैक्ट्री तक पहुंच गई थी। फिलहाल एक फैक्ट्री से आग को बुझा लिया गया है। फिलहाल दूसरी जगह से आग बुझाने की कोशिश जारी है।
