CAA के विराेध में धरना दे रहीं 300 महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज

CAA के विराेध में धरना दे रहीं 300 महिलाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज

FIR registered against 300 women who staged in CAA

मुंबई. देशभर में सीएए, एनपीआर और एनसीआर के विराेध में हाे रहे प्रदर्शनाें के कारण लाेगाें काे परेशानी हाे रही है। इसकी शिकायत पर मुंबई के नागपाड़ा इलाके में 26 जनवरी से आंदाेलन कर रही करीब 300 महिलाओं के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। यह एफआईआर वृहन्मुंबई नगर निगम की शिकायत पर दर्ज की गई।

निगम का कहना है कि सड़क जाम हाेने से इलाके में आवाजाही बाधित हाेने के साथ ही सड़क की मरम्मत भी नहीं हाे पा रही है। वहीं दिल्ली के शाहीन बाग में धरना-प्रदर्शन स्थल के पास गाेलीबारी करने वाले युवक कपिल गुर्जर काे काेर्ट ने 20 फरवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *