Finance Secretary: राजस्व सचिव एबीपी पांडे को मंगलवार को वित्त सचिव मनोनीत किया गया कार्मिक मंत्रालय के अनुसार मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने महाराष्ट्र कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी को वित्त सचिव मनोनीत किये जाने को मंजूरी दे दी।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/holi-festival-delhi-violence-discussed-in-parliament-government-gives-date-of-march-11/
वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद खाली हुआ था। झारखंड कैड के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी कुमार को पिछले साल जुलाई में वित्त सचिव नामित किया गया था।
Finance Secretary: इससे पहले पांडे ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीआईए) के सीईओ के तौर पर काम किया था। पांडे को ऐसे समय पर राजस्व सचिव से वित्त सचिव पर भेजा जा रहा है जब जीएसटी कलेक्शन लगातार चौथी बार फरवरी में एक लाख करोड़ के आंकड़े से ज्यादा रहा है।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/rajasthan-kisan-said-there-is-a-movement-against-land-acquisition-under-the-old-law/
गुजरात कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी अतनु चक्रवर्ती फिलहाल आर्थिक मामलों के विभाग में सचिव हैं। वहीं ओडिशा कैडर के 1985 बैच के आईएएस अधिकारी तुहीन कांत पांडे निवेश और लोक परिसंपत्ति विभाग के सचिव और तमिलनाडु कैडर के उनके सहकर्मी टीवी सोमनाथन व्यय विभाग में सचिव हैं। उसी बैच के देबाशीष पांडा वित्तीय सेवा सचिव हैं।