
Fight with Corona, सत्यकेतन समाचार : एक चिकित्सक का व्यवसाय दया का व्यवसाय होता है। इसमें सबसे आवश्यक भावना करुणा की होती है। आज कोरोना वायरस के वैश्विक संक्रमण के चलते जो चिंताजनक हालात बन गए हैं, उसमें समाज के सभी वर्गों, संस्थाओं और सरकारों को मिलकर कार्य करना होगा। हर्ष का विषय है कि लगभग हर जगह ऐसा ही हो रहा है। ऐसी ही एक संस्था है संत निरंकारी मिशन, जो एक लंबे समय से आध्यात्मिक और सामाजिक कल्याण के प्रति समर्पित है।
मिशन के लाखों सेवादार और श्रद्धालु भक्त अपने सतगुरु के आदेशानुसार हर प्रकार की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं। चाहे रक्तदान हो, स्वच्छता अभियान हो, पौधरोपण हो या फिर आपदा में राहत एवं पुनर्वास के कार्यक्रम, सेवादार सेवा भाव से कार्य में जुट जाते हैं। जैसे ही कोरोना संक्रमण का प्रभाव शुरू हुआ, सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने सभी भक्तों से समाज में आर्थिक रूप से दुर्बल भाइयों और बहनों के लिए भोजन व राशन की सेवा के लिए आगे आने आग्रह किया।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/after-all-why-are-people-avoiding-downloading-arogya-setu-app-this-is-the-reason/
तभी से मिशन द्वारा रोजाना एक लाख लोगों को भोजन दिया जा रहा है। लगभग एक लाख परिवारों को राशन किट भी बांटी जा चुकी हैं। आज के नाज़ुक दौर में भी मिशन के सेवादार रक्तदान के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। मिशन ने अपने सत्संग भवन, स्कूल राज्य और केंद्रीय सरकारों को क्वारंटीन सेंटर के रूप में प्रयोग करने के लिए दिए हैं।
संत निरंकारी मिशन द्वारा पीएम केयर्स फंड में 5 करोड़ की धनराशि का योगदान दिया गया है, जिसकी स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर प्रसंशा की। इसके अलावा मिशन द्वारा पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा और महाराष्ट्र के सीएम फंड में भी 50-50 लाख रुपये का योगदान दिया गया है। मिशन के द्वारा दिल्ली सरकार को 10000 पीपीई किट भी उपलब्ध करवाई गई हैं।
इन सभी योगदानों के साथ-साथ, मिशन ने उजाला सिग्नस हॉस्पिटल के चार प्रदेशों में स्थित 12 अस्पतालों के मेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों के लिए भी 200 पीपीई किट का महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उजाला सिग्नस हॉस्पिटल ग्रुप इस सेवा के लिए मिशन का हृदय से धन्यवाद करता है। संत निरंकारी मिशन की शिक्षा और मिशन के सेवादारों की भेदभाव से ऊपर उठकर सेवा करने की भावना को शत-शत नमन है।
http://l1e.d8f.myftpupload.com/british-scientists-claim-corona-vaccine-will-come-by-september-production-starts/