किसान यूनियन के प्रवक्ता बोले इन घोषणाओं से किसान आत्मनिर्भरता की नही आत्महत्या की तरफ बढ़ेगा

किसान यूनियन के प्रवक्ता बोले इन घोषणाओं से किसान आत्मनिर्भरता की नही आत्महत्या की तरफ बढ़ेगा

किसान यूनियन के प्रवक्ता बोले इन घोषणाओं से किसान आत्मनिर्भरता की नही आत्महत्या की तरफ बढ़ेगा
किसान यूनियन के प्रवक्ता बोले इन घोषणाओं से किसान आत्मनिर्भरता की नही आत्महत्या की तरफ बढ़ेगा

किसान यूनियन के प्रवक्ता, सत्यकेतन समाचार : भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत कहते हैं कि किसानों के लिए घोषित आर्थिक पैकेज में कृषि ऋण को तीन माह के आगे बढ़ाने एवं नए किसान क्रेडिट कार्ड से लोन दिए जाने के अलावा नया क्या है? किसान पहले से बैंकों के कर्जदार हैं, ऐसे में नया ऋण लेकर कोई भी जोखिम उठाने की स्थिति में नहीं है. सरकार की इन घोषणाओं से किसान आत्मनिर्भरता की नहीं बल्कि आत्महत्या की तरफ रुख करेगा. उन्होंने कहा कि किसान ठगा महसूस कर रहा है. किसानों के नुकसान की भरपाई और ऋण माफी को लेकर भारतीय किसान यूनियन जल्द ही सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी.

अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के संयोजक सरदार वीएम सिंह ने कहा कि सरकार रेहड़ी-पटरी वालों को आर्थक मदद दे रही है अच्छी बात है, लेकिन यह रेहड़ी-पटरी वाले तो किसानों से फल-सब्जियां लाकर बेच रहे थे, उसे कोई मदद नहीं. लॉकडाउन में फसल पर लगाई किसान की पूंजी पूरी तरह से बर्बाद हो गई. ऐसे में किसान को नुकसान की भरपाई के लिए सरकार को आर्थिक मदद की जरूरत थी, लेकिन वित्त मंत्री ने तो न ही किसानों की फसल बर्बादी पर चर्चा की और न ही गन्ना किसानों के भुगतान की.

किसे, कैसे मिलेगा 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज का फायदा!

वीएम सिंह कहते हैं कि हमें उम्मीद थी कि गन्ना किसान साढ़े 12 हजार करोड़ रुपये का भुगतान को लेकर कोई बड़ा निर्णय करेगी. सरकार राहत पैकेज से गन्ना किसान का भुगतान कर देती और दो तीन महीने के बाद चीनी मालिकों से इसे वसूल कर लेती. इससे कम से कम 40 लाख किसान परिवार के घर का खाना-पीना तो चालू हो जाता. वित्त मंत्री ने कहा कि किसान के पुराने लोन को सरकार कह रही है कि 31 मई तक दे देना. किसान 18 मई को खेत में जाएगा, 12 दिन में कौन सी फसल तैयार कर लेगा, जिससे बकाये का भुगतान कर देगा. किसान को सिर्फ और सिर्फ लोन देकर उसे कर्जदार बनाया जा रहा है.

कृषि मामलों के विशेषज्ञ देवेन्द्र शर्मा कहते हैं कि वित्त मंत्री ने जो घोषणाएं की है उससे किसानों को कोई राहत नहीं मिलने वाला है. मौजूदा समय में किसानों को डायरेक्ट इनकम सपोर्ट की जरूरत है, उसके खाते में पैसे डालने की जरूरत है. कोरोना संकट और लॉकडाउन में जिस तरह से किसानों की फसल बर्बाद हुई है, ऐसे में एक किसान के खाते में 10 हजार रुपये तो सरकार को देना ही चाहिए. इस पर ढेड़ लाख करोड़ का खर्च आएगा.

मोदी का पैकेज: 20 लाख करोड़ नहीं सिर्फ 13.55 लाख करोड़ का है नया पैकेज, जाने कैसे?

वो कहते हैं कि केंद्र ने राज्यों को किसानों की फसल खरीद के लिए 6700 हजार करोड़ दिए हैं. इन पैसों से राज्य सरकार खुद किसान की फल-सब्जियां खरीद कर मार्केट में पहुंचाए. अमरिका ने इस संकट में 3 बिलियन डालर किसान की फसल खरीद पर खर्च किए हैं जबकि वो कृषि प्रधान देश नहीं है. गांव में किसान मनरेगा के तहत भी काम करता है, ऐसे में मनरेगा की कार्य को 100 दिन के बजाय 200 दिन करना चाहिए और न्यूनतम वेतन भी बढ़ाया जाना चाहिए. किसान आज सड़क पर नहीं है तो उसका दर्द भी कोई देखने वाला नहीं है. इस संकट में किसान ही देश के साथ मजबूती से खड़ा रहा है, इसके बाद भी सरकार उनके राहत के नाम सिर्फ लोन मेला लगा रही है.

बीजेपी प्रवक्ता जफर इस्लाम कहते हैं कि हमारी सरकार इसी संकट की घड़ी में किसानों के लिए पूरी तरह से ख्याल रख रही है. वित्त मंत्री की घोषणाओं से किसानों को व्यापक मदद मिलेगी. किसानों और मछुआरों को 2 लाख करोड़ रुपये रियायती ऋण किसानों के लिए सकारात्मक कदम है. 30 हजार करोड़ अतिरिक्त फंडिंग से कृषि क्षेत्र को छोटे किसानों को राहत मिलेगी. इसके अलावा भी हम किसानों के खाते में लगातार पैसे भेज रहे हैं और उनकी फसल उचित मूल्य पर खरीद रहें है. किसान के क्रॉप लोन की देनदारी को तीन महीने बढ़ाकर सरकार ने राहत देना का काम किया है. मोदी सरकार किसानों को निराश नहीं होने देगी, वित्त मंत्री ने कहा कि अभी किसानों को लेकर और भी घोषणाएं होगी. किसानों का किसी भी सूरत में अहित नहीं होने दिया जाएगा.

मजदूर और गरीबों के साथ सरकार ने किया दुर्व्यवहार – शरद यादव

भारतीय किसान यूनियन के महासचिव धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि सरकार किसानों को कर्ज के जाल में फंसाकर रखना चाहती है. वित्त मंत्री ने किसान को राहत के नाम पर महज लोने देने की घोषणा की है, ये किसान के लिए राहत नहीं मुसीबत है. हम किसान के नुकसान की भरपाई की जरूरत है न की कर्ज की अवश्यकता है. किसान सबसे ज्यादा परेशान है, ऐसे में न्यूनतम आय की गारंटी स्कीम, किसानों के लिए सम्मान निधि की राशि को बढ़कर 24000 सालाना, किसानों का सभी तरह के ऋण माफ करना, फल, सब्जी, दूध,पोल्ट्रीफार्मर, मधुमक्खी पालक, मछली उत्पादक किसानों के नुकसान की भरपाई, जैसे उपाय किए जाने चाहिए थे. मोदी सरकार को कॉरपोरेट घरानों की चिंता है, उन्हीं पर देश का धन और संसाधन लुटाती रही है.

बीजेपी समर्थक माने जाने वाले भारतीय कृषक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. कृष्णवीर सिंह चौधरी भी दुखी हैं. वो कहते हैं कि वित्त मंत्री की घोषणाओं से किसानों को निराश किया है. लॉकडाउन में किसान की जिस तरह से फसल बर्बाद हुई है, ऐसे में किसान के कर्ज का ब्याज माफ किया जाना चाहिए और देनदारी को तीन महीने के ब्याज कम से कम एक साल के लिए बढ़ाया जाना चाहिए था. इसके अलावा किसान की फसल के नुकसान की भरपाई के लिए आर्थिक मदद दी जाए. वित्त मंत्री ने पुरानी बातों को दोहराया है. किसान को क्रेडिट पहले ही बन चुके हैं, ऐसे में किसानों के लिए कुछ बेहतर और एतिहासिक कदम उठाए जाने की जरूरत है.

http://l1e.d8f.myftpupload.com/delhi-metro-dmrcs-tweet-indicates-can-metro-service-start-soon/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *