फेक वेबसाइट स्वस्थएम जन कल्याण संस्थान ने एक महीने में 2700 लोगों को ठगा

फेक वेबसाइट स्वस्थएम जन कल्याण संस्थान ने एक महीने में 2700 लोगों को ठगा

दिल्ली के बदमाशों ने मिनिस्ट्री ऑफ़ हेल्थ एण्ड फैमिली वैलफेयर की एक फैक वेबसाइट बनवाई। जिसका नाम स्वास्थ्यम जन कल्याण संस्थान रखा और वेबसाइट पर 13 हजार से ज्यादा सरकारी नौकरी के लिए आवेदन मांगे। पुलिस ने गैंग के मास्टरमाइंड रामधारी समेत 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Fake website Swasthm Jan Kalyan Sansthan duped 2700 people in a month

पुलिस के मुताबिक इस गैंग ने एक महीने में 27 हजार से ज्यादा लोगो को अपना शिकार बनाया और इस वेबसाइट को कुछ ऐसा बनाया (www.sajks.org) की उसे देखकर किसी को मालूम भी नहीं होगा की इस वेबसाइट से ठगी हो सकती है। इस वेबसाइट पर नौकरियां कुछ इस तरह निकली गई जिस तरह सरकारी नौकरी के फॉर्म निकलते है।

वेबसाइट बन जाने के बाद गैंग के मास्टरमाइंड ने वेबसाइट का लिंक सरकारी नौकरी की तलाश में 15 लाख से ज्यादा युवाओं तक msg लिंक के जरिए शेयर कर दिया। वेबसाइट को देखकर किसी को भी शक नहीं हुआ और एक महीने के अंदर 27 हजार से युवकों ने 500 रूपये देकर नौकरी के लिया आवेदन किया।

लेकिन एक युवक ने दिल्ली पुलिस साइबर सेल में शिकायत कर बताया की उसके पास msgके जरिये एक लिंक आया था जिसमे सरकारी नौकरी के लिए आवेदन निकले हुए थे मैंने भी 500 रूपये देकर रजिस्ट्रेशन किया था लेकिन 2 हफ्ते बीत जाने के बाद मेरे पास कोई जवाब नहीं आया तो युवक ने मंत्रालय में जाँच की तो पता लगा की ऐसी कोई वेबसाइट नहीं है और न ही नौकरी के लिया आवेदन निकले है।

पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की शुरुआती जाँच की है जिसमे पुलिस ने वेबसाइट और पैसे ट्रांसेर करने के लिए उसे की गए सिस्टम को फॉलो किया तो पता चला की पैसे पेमेंट गेटवे के जरिये एक बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो रहे है और हिसार के एटीएम से पैसे निकाले जा रहे है जिसके बाद पुलिस ने एटीएम को ट्रैप किया और कैश निकलते समय एक आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया।

जिसके बाद गैंग के मास्टरमाइंड रामधारी समेत 3 अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक रामधारी एक टेस्ट सेंटर चलाता है जहां से युवको का डाटाबेस हासिल किया, जो नौकरी के तलाश में थे।