
Facbook Chat Room: फेसबुक (Facbook) ने अपने यूजर्स के लिए फेसबुक पर लाइव चैट रूम (Facbook Chat Room) फीचर लॉन्च किया है जो रूम के नाम से फेसबुक (Facbook) पर दिखाई देने लगा है. ऐसे कहा जा रहा है कि फेसबुक (Facbook) का ये फीचर मशहूर वीडियो कॉन्फेंसिंग ऐपलिकेशन ज़ूम (Zoom) को टक्कर देगा.
फेसबुक (Facbook) के इस फीचर में एक साथ 50 लोग असीमित समय के लिए लाइव वीडियो चैट (Facbook live video chat) कर सकते हैं. ये फीचर ख़ासकर उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो ऑनलाइन पढ़ाई स्कूल या कॉलेजों की पढ़ाई करते हैं या जो ऑनलाइन इंटरव्यू लेते हैं.
यह भी पढ़ें:- Corona Policy: कोरोना कवच ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी को मिल गयी है मंज़ूरी जाने फ़ायदे
ज़ूम ऐप (Zoom App) के फ्री वर्जन में एक साथ 100 लोगों को 40 मिनट तक वीडियो कॉन्फ्रेस (Video conference) करने की सुविधा थी. वहीं मैसेंजर रूम्स में 50 लोगों के साथ असीमित समय के लिए वीडियो कॉल (Video call) कर सकते हैं. मैसेंजर रूम्स (Messenger rooms) के इस्तेमाल के लिए फेसबुक अकाउंट होना ज़रूरी नहीं है. ज़ूम की तरह केवल इनवाइट लिंक के ज़रिए इसमें शामिल हुआ जा सकते है.
इसके अलावा मैसेंजर रूम्स में लाइव चैट करने पर क्रिएटर यह भी तय कर सकता है कि उसका ये लाइव चैट कौन देख सकता है. मैसेंजर रूम्स के सभी यूज़र्स के पास लाइव चैट शामिल होने का नोटिफिकेशन आएगा और वह फैसला ले सकता है कि वो वीडियो चैट में शामिल होना चाहता है या नहीं.