Entertainment: सपना चौधरी का डांस विडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है। ऐसे में उनका एक डांस वीडियो यूट्यूब पर छा गया है। विडियो में सपना चौधरी ‘चेतक’ गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं, इस गाने को राज मावर ने गाया है। गाने के बोल आकाश जांगड़ ने लिखे हैं। गाने को संगीत विराज बंधु ने दिया है। बता दें कि सपना चौधरी एक हरियाणवी डांसर और सिंगर हैं,जिनकी लोकप्रियता बिग बॉस के घर में आने के बाद काफी बढ़ गई।
सपना चौधरी का जीवन
सपना चौधरी का जन्म 1990 में हरियाणा के रोहतक में हुआ था। उनके पिता एक निजी कंपनी कर्मचारी थे।सपना का वास्तविक नाम सपना शर्मा है साल 2008 में ही सपना के पिता का देहांत हो गया था, तब वह महज 18 साल की थी। पिता की मृत्यु के बाद अपने परिवार की जिम्मेदारियों को संभाले लिए उन्होंने अपने शौक “नृत्य” और “गायन” को अपना व्यवसाय बना लिया और इस कला के माध्यम से ही वो पूंजी और शोहरत कमा रही है। इसके साथ ही फिल्मों में भी वह काम कर रही है।
सपना चौधरी पर विवाद
तारीख 17 फरवरी, 2016 को गुड़गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में सपना चौधरी ने एक रागनी गाई थी, जिसमें आरोप के मुताबिक दलितों के लिए जातिसूचक शब्द बोले गए थे। रागनी के गीत पर आपत्ति दर्ज कराते हुए दलितसंगठन बहुजन आजाद मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल तँवर ने सपना के खिलाफ हिसार में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इसके अलावा सपना चौधरी के विरुद्ध गुड़गांव में सेक्टर-29 के थाने में एफआईआर दर्ज हुआ। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सपना के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के साथ साथ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 34 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच-पड़ताल के लिए एक एसआईटी टीम का भी गठन कर दिया गया।
मामले में सपना ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगीा। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक माफी मांगने के बाद भी सोशल मीडिया साईट पर दलित संगठनो द्वारा उनके खिलाफ अभियान छेड़ा गया था। जिस पर लगातार उनके खिलाफ बहुत आपत्तिजनक टिप्पणियां की जा रही थीं। इन सब से तंग आ कर सपना ने ख़ुदकुशी करने की कोशिश कीा। 29 सितम्बर 2016 को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा सपना को जमानत मिल गया।