
नई दिल्ली। दिल्ली के बुराड़ी (Burari) इलाके में कथित तौर पर बेटी से छेड़खानी का विरोध करने पर बुजुर्ग पिता की बैट से पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. हालांकि, पुलिस के मुताबिक यह विवाद कुत्ते के भौंकने को लेकर शुरू हुआ था. घटना में बुजुर्ग का बेटा भी गम्भीर रूप से घायल हो गया है. उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बहरहाल, पुलिस ने हत्या की धारा में एफआईआर दर्ज कर आरोपी चाचा-भतीजा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस का कहना है अन्य कोणों को ध्यान में रखते हुए भी मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें:- Eunuchs created ruckus in Delhi: दिल्ली में किन्नरों ने किया हंगामा, देखें वीडियो
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान 68 साल के कुलदीप कात्याल के तौर पर हुई है. कुलदीप अपने बेटे शम्भू एवं परिवार के साथ बुराड़ी के संत नगर में रहते थे. वहीं पास की गली में कुलदीप की बेटी माला अपने पति अशोक एवं बच्चे के साथ रहती है. माला ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला बकुल अक्सर उस पर अश्लील टिप्पणी करता रहता था. हालांकि, उन्होंने इस बाबत कभी पुलिस से शिकायत नहीं की थी.
यह भी पढ़ें:- सिविल डिफेंस वालंटियर निकला स्नैचर, पुलिस वाला बनकर करता था लूटपाट
बताया जाता है कि बुधवार रात करीब साढ़े 11 बजे माला जन्माष्टमी के अवसर पर मंदिर से दर्शन कर घर लौटी थी. पीड़िता ने बताया कि उसे देखकर घर के गेट पर बंधा कुत्ता भौंकने लगा, तभी शराब के नशे में धुत होकर बकुल वहां पहुंचा और उसने अभद्र भाषा का प्रयोग करना शुरू कर दिया. जब महिला ने उसका विरोध किया तो वह मारपीट पर उतारू हो गया. यह देखकर माला के बेटे गगन ने घर में सो रहे अपने पिता को बुला लिया.
यह भी पढ़ें:- Delhi riots: दिल्ली दंगों से जुड़े मामलों की रिपोर्टिंग करने गए 3 पत्रकारों के भीड़ ने की मारपीट
इसके बाद बकुल और उसके चाचा दीपक ने अशोक की पिटाई करनी शुरू कर दी. फिर गगन दौड़ता हुआ अपने ननिहाल पहुंचा जहां पर कुलदीप और उनका बेटा शम्भू दुकान बंद कर रहे थे. पूरी बात सुनने पर दोनों पिता-पुत्र अशोक को बचाने के लिए पहुंचे. माला ने बताया कि अशोक को बचाने के दौरान बकुल और उसके परिवार के 8-9 लोगों ने उसके पिता और भाई पर भी हमला कर दिया. इसी क्रम में कुलदीप के सिर पर एक बैट से प्रहार किया गया जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए.
यह भी पढ़ें:- Threatening PM Narendra Modi: इस शख्स ने 100 नंबर कॉल कर दी पीएम नरेंद्र मोदी को धमकी
घटना के बाद जब आरोपी फरार हो गए तो परिजनों ने घायल पिता पुत्र को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया. साथ ही बुराड़ी थाने को घटना की सूचना दी. पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की कोशिश में एफआईआर दर्ज कर लिया. इस बीच कुलदीप की हालत गम्भीर होने पर उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर में हत्या की धारा जोड़ दिया और आरोपी चाचा भतीजा को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
वहीं, डीसीपी मोनिका भारद्वाज ने बताया कि पुलिस को कुत्ता भौंकने को लेकर हुए विवाद की सूचना मिली थी जिसके आधार पर बुराड़ी पुलिस ने कार्रवाई की है. अब पीड़ित परिजनों ने छेड़छाड़ की बात कही है. इसकी भी जांच की जा रही है. शुक्रवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा.