Ekta Kapoor का वेब सीरीज ‘XXX 2’ से लेकर ‘गन्दी बात’ तक का सफर

Ekta Kapoor का वेब सीरीज ‘XXX 2’ से लेकर ‘गन्दी बात’ तक का सफर

इन दिनों एकता कपूर की वेब सीरीज बोल्ड सीन्स के लिए ट्रोल हो रही। XXX 2 वेब सीरीज के लिए एकता कपूर पर आरोप है की उन्होंने बोल्ड सीन्स के जरिए भारतीय सेना और उसकी वर्दी का अपमान किया हैं। ये पहली बार नहीं हुआ की एकता कपूर वेब सीरीज में अपने बोल्ड सीन्स के लिए ट्रोल हुई है इससे पहले भी उन्होंने कई वेब सीरीज में हंगामा मचाया हैं।

Image Source:- Google

ALT Balaji पर रिलीज हुई गन्दी बात को भी लेकर काफी विवाद हुआ हैं। विवाद गन्दी बात शो में दिखाए गए बोल्ड सीन्स और पोस्टर को लेकर था। इसके अलावा एकता कपूर की वेब सीरीज ‘एम.ओ.एम.-मिशन ओवर मार्स’ के पोस्टर पर आरोप था की पोस्टर में गलत स्पेस रॉकेट का इस्तेमाल किया गया है। जो रॉकेट दिखाया गया था वो रुसी रॉकेट सोयुज प्रक्षेपण यान बताया गया।

Image Source:- Google

बाद में ऑल्ट बालाजी ने कहा था की ‘ हम कानूनी रूप से उन लोगों, वस्तुओं या एजेंसियों के वास्तविक नामों या फोटोज का उपयोग नहीं नहीं कर सकते हैं। हमारे कॉन्ट्रेक्ट संबंधी दायित्वों को ध्यान में रखते हुए, शो के मेटेरियल को डिजाइन किया गया था। ये स्पेस की फोटो सिर्फ रिप्रेज़ेंटेटिव के तोर में इस्तेमाल की गई है। क्योंकि क़ानूनी रूप से हम लोग रियल फोटो का इस्तेमाल नहीं कर सकते।

Image Source:- Google

एकता कपूर की वेब सीरीज XXX अनसेंसर्ड-2 में दिखाए गए फांसी के सीन को लेकर आरोप हैं। विवाद शुरु हुआ था ALT बालाजी पर दिखाई जा रही एडल्ट वेब सीरीज के एक सीन को लेकर। इस सीन पर आपत्ती जताते हुए एकता पर बीते दिनों रिएलिटी शो बिग बॉस में नजर आ चुके विकास पाठक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने FIR दर्ज करवाई थी। अब मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रही हैं कि एडल्ट वेब सीरीज ‘एक्सएक्सएक्स: अनसेंसर्ड’-2 को लेकर हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर को लीगल नोटिस भेज दिया है। वहीं, इस मामले में एकता ने अपनी ओर से सफाई भी जारी की है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *