नवीन कुमार, सत्यकेतन समाचार। बाहरी दिल्ली के नरेला कोरेंटाइन सेंटर में नागरिक सुरक्षा सिविल डिफेंस कर्मी ड्यूटी के दौरान केक काटते हुए मिले. जिसके बाद सभी आठ वॉलिंटियर्स को बुधवार को कारण बताओ नोटिस के साथ ही एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें:- शास्त्री नगर कंटेनमेंट जोन में उडी नियमों की धज्जियां, सिविल डिफेंसकर्मी बने मूकदर्शक – जिंदल
आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए बाहरी दिल्ली के नरेला क्षेत्र में दिल्ली सरकार ने कोरेंटाइन सेंटर बनाया था. ताकि कोरोना संक्रमितों को एक सुरक्षित स्थान मिले और उन्हें निगरानी में रखा जा सके.
कोरोना संक्रमितों की सुरक्षा के लिए ही कोरेंटाइन सेंटर में सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर्स को तैनात किया गया था. लेकिन सिविल डिफेंस के वॉलिंटियर्स अपनी ही मस्ती में मस्त नज़र आ रहे हैं. नरेला के कोरेंटाइन सेंटर में कुछ ऐसा ही करते दिखे सिविल डिफेंस के आठ वॉलिंटियर्स जिसमें दो महिला और छ: पुरूष वॉलिंटियर्स थे. ड्यूटी पर लापरवाही के कारण सभी आठ वॉलिंटियर्स को एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिया गया है.