सत्यकेतन समाचार, पूनम कपूर: सर्दियाँ आते ही हमारी स्किन मे बहुत सी प्रोब्लम आनी शुरू हो जाती है। जैसे ड्राई स्किन, क्रैक हील आप अपनी स्किन को ग्लोइंग और सुपर सोफ्ट बना सकते हैं। इसके लिये आप अपने घर में रखी चीजों के इस्तेमाल से अपनी स्किन का ध्यान रख सकते हैं। अपनी स्किन पर साबुन का इस्तेमाल न करके फेसवॉश या घर का बना उबटन का इस्तेमाल कर सकते हैं। जो हमारी त्वचा को ड्राई नहीं होने देते हैं।
घर में उबटन बनाने के लिए:
1 बड़ा चम्मच बेसन , 1/2 चम्मच दही, 1 चम्मच हल्दी, 1 चम्मच शहद, 1 चम्मच चावल का आटा – इनको मिलाकर अपने फेस पर 5 मिनट लगा कर रखे जब हल्का सूख जाये वहां से हाथों से मसाज करके निकाल दे। ये बहुत पुराना और असरदार फेसवॉश है। ये आप अपनी बौडी पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अपनी फटी हुई एड़ियो के लिए वैसलीन और नारियल के तेल को बराबर मात्रा में मिलाकर लगाने से फटी एड़ी सुपर सोफ्ट हो जाती है।