Now e-token system will get liquor: दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में शराब की बिक्री के लिए एक ई-टोकन सिस्टम (तस्वीर में डेमो टोकन) लॉन्च किया है. यह फैसला शराब की दुकानों पर भीड़ को देखते हुए लिया गया है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखा जा सके. उसके लिए एक वेब लिंक भी जारी किया गया है बता दें कि लॉकडाउन-3 के दौरान दिल्ली में शराब की दुकानें खोल दी गई हैं, लेकिन इस दौरान कुछ जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग का सही से पालन नहीं होने पर पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए लाठियां तक भांजनी पड़ रही हैं.
यह भी पढ़ें:- शराब की होम डिलेवरी शुरू: मदिरा के शौकीन हो जाएं खुश, पहुंचेगी आपके घर
इस समस्या से निपटने के लिए आबकारी विभाग अब शराब की दुकानों के सामने सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के लिए लोगों को टोकन और कूपन बांटेगा. इस संबंध में आबकारी विभाग के डिप्टी कमिश्नर की तरफ से आदेश जारी कर दिए गए हैं. आदेश में लिखा है कि यह देखने में आया है कि दुकानों के सामने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है.
यह भी पढ़ें:- Andhra Pradesh Live: प्लांट से केमिकल गैस लीक, 8 की मौत, 5000 से अधिक बीमार
दिल्ली सरकार ने भी शराब 70 प्रतिशत तक महंगी कर दी है. दिल्ली सरकार के उपायुक्त (आबकारी ) संदीप मिश्रा ने यह आदेश जारी किया. दिल्ली सरकार ने कहा कि शराब की बिक्री पर विशेष कोरोना शुल्क लागू होगा, जो एमआरपी का सत्तर प्रतिशत होगा. उप सचिव द्वारा हस्ताक्षरित वित्त विभाग के इस आदेश में शुल्क के बारे में कहा गया है कि खपत के लिए शराब की सभी श्रेणियां अधिकतम सत्तर प्रतिशत खुदरा मूल्य के साथ खुदरा लाइसेंसधारियों के माध्यम से बेची जाएंगी. दिल्ली सरकार के एक अधिकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय द्वारा जारी नए लॉकडाउन में छूट के साथ शराब की लगभग 150 दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है.