लॉकडाउन के दौरान शराब की मांग बढ़ी तो सलेमपुर जाट जिला बुलंदशहर यूपी निवासी बॉबी चौधरी ने अवैध शराब सप्लाई करने की ठानी। वह दूध की केन में रखकर अवैध शराब सप्लाई करने लगा। उसे मोटा मुनाफा भी होने लगा।
रविवार रात करीब 12 बजे अति सुरक्षित इलाके नई दिल्ली से निकलना उसे भारी पड़ गया। पिकेट चेकिंग के दौरान साउथ एवेन्यू थाना पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसकी मोटरसाइकिल पर लटकी दूध की चार केन से अवैध शराब की सात बोतल बरामद की गई।
नई दिल्ली जिला डीसीपी डॉ. ईश सिंघल के अनुसार साउथ एवेन्यू थाने में तैनात एसआई श्रवण कुमार सिपाही राकेश कुमार के साथ नाइट चेकिंग कर रहे थे। रात करीब 12.06 बजे उन्होंने मोटरसाइकिल सवार को संदिग्ध हालत में आते देखा।
पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी ने मोटरसाइकिल की स्पीड बढ़ा दी। एसआई श्रवण कुमार ने मोटरसाइकिल से पीछा कर बॉबी चौधरी को राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर पांच के पास पकड़ लिया।
आरोपी बॉबी चौधरी के खिलाफ पहले से कोई मुकद्दमा दर्ज नहीं है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अवैध शराब की बोतलों को गुरुग्राम से लाकर गाजियाबाद ले जा रहा था।
वह अवैध शराब को गाजियाबाद में सप्लाई करता। लॉकडाउन के दौरान वह अवैध शराब की सप्लाई करने लगा था। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।