
DU Update, सत्यकेतन समाचार : कोरोना वायरस के चलते यह निर्णय लिया गया है की इस बार प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा नहीं ली जाएगी। क्योंकि कोरोना वायरस के चलते पेन-पेपर के जरिए सेमेस्टर परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं है हालांकि दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एग्जाम आयोजित करने की बहुत कोशिशे की यूनिवर्सिटी का कहना था की वह ऑनलाइन एग्जाम लेने की योजना बनाएंगे परन्तु कई छात्रों के पास ऐसी सुविधाएँ उपलब्ध नहीं थी कि वह ऑनलाइन एग्जाम दे पाए. कोरोना वायरस के चलते लोगों को कई परेशनियों का सामना करना पड रहा है जिस वजह से इस स्थिति में एग्जाम लेना संभव ना हो पाया. यह निर्णय लेने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एक नोटिस भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी के नोटिस के अनुसार विश्वविद्यालय के छात्रों के अलावा DU के SOL और गैर-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (NCWEB ) के छात्रों को भी समान रूप से वर्गीकृत और प्रमोट किया जाएगा. हालांकि, फाइनल ईयर और पूर्व छात्रों को अभी भी जुलाई में होने वाली ऑनलाइन ओपेन बुक परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा.
नोटिस के अनुसार, गैर-कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (NCWEB) की छात्राओं को 50% असाइनमेंट पर तथा 50% पिछले सेमेस्टर की परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रमोट किया जाएगा. इसके साथ ही इंटरनल और पिछले सेमेस्टर के मार्क्स दोनों को मिलाकर कुल 50% अंक होने चाहिए.
डोनाल्ड ट्रम्प से पहले कितने अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया भारत दौरा
नोटिस में यह भी कहा गया है की SOL के छात्रों को 100% असाइनमेंट में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रमोट किया जाएगा. तथा असाइनमेंट किन विषयों पर बनाना है यह उनके अध्यापक की उन्हें बताएंगे.
नोटिस में आगे कहा गया है कि इंटरमीडिएट सेमेस्टर / टर्म / वर्ष के छात्रों का पिछले सेमेस्टर / टर्म / वर्ष में यदि परफॉर्मेंस ठीक नहीं हैं तो अंकों का 100% असाइनमेंट आधारित मूल्यांकन नहीं किया जाएगा. अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करें http://www.du.ac.in/du/uploads/COVID-19/04062020_Notification%20for%