नई दिल्ली सत्यकेतन समाचार । दिल्ली-एनसीआर समेत आज भैया दूज धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर दिल्ली सरकार ने मंगलवार से सभी महिलाओं के लिए डीटीसी और कलस्टर बसों में यात्रा मुफ्त कर दिया है।पिछले दिनों मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फ्री बस सेवा का एलान किया था। आज से दिल्ली परिवहन निगम की बसों में महिलाओं को टिकट के लिए पैसे नहीं देने पड़ेंगे।
डीटीसी की बसों में सफर करने वाली महिलाओं को बिना शुल्क के परिचालक से पिंक पास लेना पड़ेगा।भैया दूज के अवसर पर सफर कर रही महिलाओं ने फ्री टिकट होने पर अपनी खुशी जाहिर की है।हालांकि बसों में भीड़ भी काफी देखी गई।
दिल्ली परिवहन निगम को बसों में महिलाओं को टिकट के बदले पिंक रंग का फ्री बस पास लेना जरुरी है। इस टिकट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीनाल की तस्वीर लगी है। इस टिकट पर सीएम का कुछ संदेश भी लिखा गया है।
डीटीसी बसों में मुफ्त सफर का लाभ सभी महिलाओं को मिलेगा। चाहे वह दिल्ली की हों या फिर देश के किसी भी हिस्से की। उनसे कोई पहचान पत्र नहीं मांगा जाएगा। डीटीसी बसों में सफर करने वाली महिलाओं की हिफाजत के लिए सुरक्षागार्ड भी मौजूद रहेंगे। दिल्ली सरकार ने इसके लिए तेरह हजार मार्शल तैनात किए हैं।
नोएडा में भैया दूज के अवसर पर बसों और मेट्रो में काफी भीड़ है। लोग बसों का इंतजार करते भी देखे गए।