
Public transport service: लॉकडाउन-4 में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के साथ ही गाड़ियों को आवाजाही की इजाजत मिलने से दिल्ली में करीब दो महीने बाद, सार्वजनिक परिवहन सेवा मंगलवार से बहाल हो गई. इसके बाद सड़कों पर बसें, ऑटो और टैक्सियां चल रही हैं, लेकिन सीमित संख्या में इनमें सवारियां यात्रा कर रही हैं.
यह भी पढ़ें:- Domestic flight service will start: लॉकडाउन के बीच 25 मई से शुरू होगी डोमेस्टिक फ्लाइट सर्विस
दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को कहा कि सभी ड्राइवर और कंडक्टर और बस मार्शलों को सख्त हिदायत दी गई है कि 20 से अधिक सवारियों के साथ बस न चलाएं. अगर यह बात सामने आती हैं कि उन्होंने इन निर्देशों का पालन नहीं किया तो तीनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
कुछ टर्मिनलों और बस स्टैंडों पर हमने बस में चढ़ने से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। हम सभी व्यस्त बस स्टैंडों पर इसे लागू करने का प्रयास करेंगे। @Arvindkejriwal के नेतृत्व में सरकार जनता के लिए सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। https://t.co/rHHH5WuTk5 pic.twitter.com/y0SjWuzqMk
— Kailash Gahlot (@kgahlot) May 19, 2020
ज्यादातर दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की बसें रेलवे स्टेशनों पर प्रवासियों को लाने के काम में लगी हुई हैं, आज हमें जानकारी मिली है कि राजस्व विभाग को लगभग 1200 बसों की आवश्यकता है और पुलिस को भी 400-500 बसों की आवश्यकता है.
कैलाश गहलोत ने बताया कि सार्वजनिक परिवहन को बहाल करने के संबंध में विभाग सभी जरूरी सावधानी बरत रहा है और लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया है.
यह भी पढ़ें:- कोरोना केस: देश में 24 घंटों में कोरोना की सबसे बड़ी उछाल, 5611 नए केस, 140 मौतें, 3124 हुए ठीक
कैलाश गहलोत ने मंगलवार को ट्वीट कर बताया था, ”हमने कुछ टर्मिनल और बस स्टैंड पर बस में चढ़ने से पहले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कर दी है. हम सभी व्यस्त बस स्टैंड पर इसे लागू करने का प्रयास करेंगे. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में सरकार जनता के लिए सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करने को लेकर सभी आवश्यक कदम उठा रही है.
दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) और क्लस्टर बस सेवा शुरू हो गई है और कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियम और सैनिटाइजर का इस्तेमाल तथा मास्क जैसे सुरक्षा उपायों को लागू किया गया है.
यह भी पढ़ें:-
http://l1e.d8f.myftpupload.com/cbse-10th-12th-exams-2020-with-these-conditions-cbse-will-be-allowed-to-sit-in-the-exam/